राजस्थान में झमाझम बरस रहे हैं `बदरा`, भारी बारिश से बेहाल होंगे कई जिले, अलर्ट जारी
फ्लड सेल के अनुसार, इस साल 1 जून से अब तक प्रदेश में 35 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. इस दौरान बीकानेर संभाग में सबसे ज्यादा औसत से 97 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है.
Jaipur: प्रदेश में इस साल मानसून की बारिश जमकर मेहरबान हो रही है. बीते एक सप्ताह से प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश साथ ही 2-3 स्थानों पर भारी बारिश भी दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में अजमेर में सबसे ज्यादा 85 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई तो वहीं प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
फ्लड सेल के अनुसार, इस साल 1 जून से अब तक प्रदेश में 35 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. इस दौरान बीकानेर संभाग में सबसे ज्यादा औसत से 97 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई
प्रदेश पर जमकर मेहरबान हो रहा मानसून
अब तक औसत से 35.4 फीसदी बारिश ज्यादा हो चुकी दर्ज
फ्लड सेल के अनुसार अब तक होनी थी 212.42 एमएम बारिश
जबकि 1 जून से अब तक राजस्थान में हुई 287.65 एमएम बारिश
सबसे ज्यादा बीकानेर संभाग में 97.3 फीसदी ज्यादा बारिश की गई दर्ज
जोधपुर संभाग 22.4 फीसदी ज्यादा, अजमेर संभाग 42.6 फीसदी ज्यादा
भरतपुर संभाग 6.7 फीसदी ज्यादा, जयपुर संभाग 38.9 फीसदी ज्यादा
कोटा संभाग 61 फीसदी, उदयपुर संभाग 28.3 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज
राजस्थान में हर साल औसत 542.75 एमएम बारिश का आंकड़ा
प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के चलते लोगों को अब गर्मी और उमस से पूरी तरह से राहत मिल चुकी है. इस दौरान जहां दिन का तापमान करीब सभी जिलों में 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही रात के तापमान में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का तापमान 25 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
प्रदेश में झमाझम बारिश के बीच गर्मी, उमस से मिली राहत
बीते 24 घंटों में अजमेर में 85.3 एमएम बारिश की गई दर्ज
अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में यलो अलर्ट जारी
तो वहीं प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज
प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज
आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे किया गया दर्ज
तो वहीं अधिकतर जिलों में रात का तापमान भी 25 डिग्री से नीचे दर्ज
अति बारिश से बेहाल होगा राजस्थान
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के सात जिलों में जहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 1-2 स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की
यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय