Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में अप्रैल (April) और मई (May) के महीने में एक और जहां 0 से 10 साल के साढ़े तीन हजार से अधिक बच्चे पॉजिटिव हो चुके हैं तो 11 से 20 साल के 10,000 से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 4,414 नए संक्रमित मामले, 103 लोगों ने गंवाई जान


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल और मई के महीने में जयपुर (Jaipur) में जीरो से 10 साल के 3 हजार 589 और 11 से 20 साल तक के 10 हजार 22 किशोर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार को कोरोना में भी हुआ फायदा, खनन गतिविधियों से 535 करोड़ का राजस्व


अप्रैल में 0 से दस साल के कुल 1672 बच्चे पॉजिटिव,
अप्रैल में 11 से 20 साल तक के 4681 बच्चे पॉजिटिव,
1 से 23 मई तक 0 से 10 साल के 1917 बच्चे पॉजिटिव,
1 से 23 मई तक 11 से 20 साल के 5,341 किशोर पॉजिटिव 
21 से लेकर 40 साल तक के लोगों पर दिखा ज्यादा खतरा


कोरोना की दूसरी लहर में जयपुर में 21 से लेकर 40 साल तक के लोगों पर कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा देखने को मिला. इस आयु वर्ग के 60,000 से अधिक लोग इन 2 महीनों में ही पॉजिटिव हुए हैं लेकिन इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के पॉजिटिव होने से चिंताएं बढ़ गई हैं. इस साल जनवरी फरवरी और मार्च के महीने में जयपुर में जीरो से लेकर 20 साल तक के महज 431 बच्चे ही पॉजिटिव हुए थे. 


कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 21 से 40 साल तक के लोग बहुत बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आए हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.