Rajasthan Corona News: राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,654 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,414 नये मामले सामने आये, वहीं इस घातक संक्रमण से 103 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक इससे मरने वालों की संख्या 7806 पहुंच गई.
चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,654 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है. वहीं, सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4414 नये मामले आये.
ये भी पढ़ें-राजस्थान सरकार को कोरोना में भी हुआ फायदा, खनन गतिविधियों से 535 करोड़ का राजस्व
राजधानी जयपुर में 804, अलवर में 377, जोधपुर में 340, पाली में 250, सीकर में 231, झुंझुनूं में 179, गंगानगर में 173, कोटा-उदयपुर में 135-135 नये मामलों की पुष्टि हुई है. आंकड़ों के अनुसार, राज्य में संक्रमण को मात देने वाले वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से अभी 99,875 मरीज उपचाराधीन हैं.
रविवार को यह संख्या 1,12,218 थी. राज्य में अब तक कुल 9,20,456 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अब तक 8,12,775 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-राजस्थान के प्रतापगढ़ में पेट्रोल के दाम ने लगाया शतक, डीजल भी बिक रहा 93 रुपए लीटर
(इनपुट-भाषा)