Makar Sankranti 2023 : 14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्रांति, जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त
इस बार मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) को लेकर लोगों में बहुत असमंजस की स्थिति है. कुछ लोग मकर संक्रांति हमेशा की तरह 14 जनवरी को मनाने की बात कर रहे हैं तो वहीं कुछ 15 जनवरी को मकर संक्रांति बता रहे हैं. लेकिन ज्योतिष गणना के अनुसार सही तारीख और मुहूर्त(Makar Sankranti 2023 date and auspicious time) हम आपको बताते हैं.
Makar Sankranti 2023 Date 14 or 15 January : हिंदू धर्म में मकर संक्रांति पर्व का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है. मकर संक्रांति के दिन से सूर्य देव उत्तरायण होते हैं और सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसलिए इस दिन स्नान-दान और तिल खाने और दान करने की पुरानी परंपरा है.
मकर संक्रांति के दिन गंगा नदी या फिर किसी पवित्र नदी में स्नान के बाद तिल और गुड़ का दान करना शुभ माना जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, मकर संक्रांति के बाद से ही दिन तिल-तिल कर बढ़ने लगते है.
वैसे दो हर साल मकर संक्रांति का 14 जनवरी को मनायी जाती है. लेकिन 2023 में मकर संक्रांति के तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोगों को मानना है कि 2023 में मकर संक्रांति 14 जनवरी को होगी तो वहीं कुछ का कहना है कि मकर संक्रांति 15 जनवरी मनाई जाएगी.
Horoscope 3 January: मिथुन-मकर-कुंभ रहें आज सावधान, वृषभ-कर्क के लिए दिन अच्छा
मकर संक्रांति तिथि, शुभ मुहूर्त (Makar Sankranti 2023 Date Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2023 में मकर संक्रांति का पर्व उदयातिथि के अनुसार रविवार 15 जनवरी को मनाया जाएगा.सूर्य शनिवार 14 जनवरी रात्रि 08:21 पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे जिसके बाद मकर संक्रांति का पुण्य काल मुहूर्त 07:15 से 12:30 तक रहेगा और महापुण्य काल मुहूर्त 07:15 से 09:15 तक रहेगा.
मकर संक्रांति पूजन विधि ( Makar Sankranti Pujan Vidhi)
मकर संक्रांति के दिन प्रातः काल किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. अगर ऐसा संभव ना हो तो फिर नहाने के पानी में गंगा जल डालकर उससे नहाना चाहिए. फिर भगवान विष्णु का पूजन करें. विष्णु स्तोत्र का पाठ करें और सूर्य भगवान को नमस्कार कर तिल और जल अर्पित करें. फिर शुद्ध घी, कंबल, तिल, गुड़, लड्डू, खिचड़ी, समेत सामाथ्य के अनुसार ज़रुरतमंदों को दान करें
भरतपुर के इस हनुमान मंदिर की धूनी करती है बुरी आत्माओं का नाश, पुजारी सिर्फ चाय पर जिंदा
मकर संक्रांति पर क्या करें ( Dos on Makar Sankranti)
मकर संक्रांति पर पानी में तिल और गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए. इससे कुंडली में ग्रह-दोष दूर होते हैं.
मकर संक्रांति के दिन काला तिल, गुड़, लाल चंदन, लाल फूल,अक्षत मिश्रित जल से सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए.
मकर संक्रांति के दिन दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है. इस दिन गरीबों को दान दें.
मकर संक्रांति के दिन गुड़ और तिल मिठाई खाने के साथ ही खिचड़ी खाने की भी परंपरा है.
Vastu Tips 2023 : नए साल पर घर में लाएं ये 7 चीजें, सालभर दूर रहेगी तंगहाली छाएगी खुशहाली