जल जीवन मिशन घोटाले में इंजीनियर्स की कब खुलेगी चार्जशीट कुंडली? जानें क्यों है देरी
Jaipur news: PHED में अलवर जल जीवन मिशन घोटाले में इंजीनियर्स की कुंडली कब खुलेगी.जलदाय विभाग ने इंजीनियर्स को नोटिस तो थमा दिया,लेकिन अब तक अभियंताओं को चार्जशीट देकर कार्रवाई नहीं की.आखिरकार कौन कौन से इंजीनियर्स की कार्रवाई रोक रखी है पीएचईडी ने.
Jaipur news: PHED में अलवर जल जीवन मिशन घोटाले में इंजीनियर्स की कुंडली कब खुलेगी.जलदाय विभाग ने इंजीनियर्स को नोटिस तो थमा दिया,लेकिन अब तक अभियंताओं को चार्जशीट देकर कार्रवाई नहीं की.आखिरकार कौन कौन से इंजीनियर्स की कार्रवाई रोक रखी है पीएचईडी ने.
पीएचईडी की लाइन में घोटाला
अलवर JJM घोटाले में सालभर बाद भी इंजीनियर्स पर कार्रवाई नहीं हुई.अलवर जल जीवन मिशन में पाइप लाइन बिछाने और क्वालिटी से खिलवाड का जमकर खेल चला.इस खेल के बाद जलदाय विभाग की आंखे नहीं खुली, देश की सबसे प्रतिष्ठित श्रीराम लैब में पानी पिलाने वाले पाइपों के सैंपल फेल हो गए.पाइपों के सैंपल भारतीय मानक ब्यूरों के मापदंडों के मुताबिक सही नहीं है.नियमों को ताक पर रखकर पाइप लाइन 1 मीटर की जगह 6 से 9 सेन्टीमीटर पर डाली गई है.घटिया क्वालिटी के पाइप डाले गए,लेकिन एक साल बाद भी जिम्मेदार इंजीनियर्स को सिर्फ नोटिस थमाकर इतिश्री कर दी.चीफ इंजीनियर प्रशासन राकेश लुहाडिया को रिपोर्ट भेजनी थी,लेकिन अब तक आला अफसरों को चार्जशीट की रिपोर्ट नहीं दी.
इंजीनियर्स-फर्मों को नोटिस देकर इतिश्री
तत्कालीन SE केसी मीणा,SE सुनील गर्ग,EX.En नरेंद्र प्रसाद गुप्ता,EX.En राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,EX.En मायालाल सैनी,राजीव कुमार,AEN रामकिशोर यादव,AEN बरकत खान,राजीव जैन,प्रवीण सैनी,सीताराम,JEN सुनील यादव,महेंद्र मवलिया,हिमानी गुप्ता नोटिस दिए गए,लेकिन चार्जशीट अब तक नहीं दी गई.मैसर्स अंकित बोरिंग,जीतकौर,उमरदीन,रेड डायमंड फर्म को भी नोटिस दिए गए,लेकिन चीफ इंजीनियर मुख्यालय केडी गुप्ता ने अब तक फर्मों को ब्लैक लिस्टेड नहीं किया.
ये पाइप कंपनियां लैब में फेल
गांव लैब पाइप कंपनी का ब्रांड फैक्ट्री
नग्लिया....... ..........श्रीराम लैब............ ........ अमृत वर्षा............... ........ उत्तम पाइप
(3 सैंपल फेल हुए) (कोटपूतली)
नाग्ल संतोकडा......श्रीराम,NTH.................. नोजिल............................. श्रीराम पाइप
(2 सैंपल फेल) (बहरोड)
बसई कला............ श्रीराम,NTH....................ऐर्श्वयम................................. अरिहंत पाइप
(2 सैंपल फेल) (जयपुर)
भजनावास .............श्रीराम,क्वालिटी कंटोल........ नोजिल.............................. श्रीराम पाइप
(2 सैंपल फेल) (बहरोड)
मुडिया..................... नेशनल टेस्ट हाउस............नोजिल...............................श्रीराम पाइप
(1 सैंपल लिया,वो भी फेल) (बहरोड़)
कौन कुंडली मारकर बैठे थे
दिल्ली की श्रीराम कंपनी में 5 सैंपल और जयपुर की नेशनल टेस्ट हाउस प्रयोगशाला में 8 सैंपल भेजे थे.कुल 14 में से 10 सैंपल फेल हो गए.लेकिन अब तक सिर्फ नोटिस देकर ही विभाग ने इतिश्री कर दी.अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या तत्कालीन डीएस और सहायक अभिषेक कौशिक इंजीनियर्स के चार्जशीट की कुंडली मारकर बैठे थे?