Jaipur: राजधानी का कायाकल्प को लेकर जिस द्रव्यवती नदी (Dravyavati River) प्रोजेक्ट के करने का दावा किया जा रहा था, उस द्रव्यवती नदी की दशा दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है. स्थिति यह है कि नदी में कई जगह गंदा पानी बह रहा है तो कई जगह पानी जमा हुआ है. राजधानी के सबसे बड़े प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी के पूरा होने की तारीख ही नहीं आ पा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- RPSC ने निकाली सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर बंपर भर्तियां, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन


पिछले 3 सालों के कामकाज को देखें तो जेडीए से फर्म को तारीख पर तारीख मिलती जा रही है. ऐसे में शहर वासियों को उस दिन का इंतजार है, जब काम पूरा हो जाएगा और नदी में पानी बहना शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट से शहर की सूरत बदलने का दावा किया जा रहा था लेकिन उस पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. स्थिति यह है कि 1300 सौ करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पा रहा और जो सपना प्रोजेक्ट को पूरा करने का दिखाया जा रहा था, वह भी अधूरा ही दिख रहा है. अब एक बार फिर जेडीए काम पूरा करने की समयावधि बढ़ाने की तैयारी में है और ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी तक का समय टाटा प्रोजेक्ट का दिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- उत्तरी-दक्षिणी रिंग रोड दोनों ही अधूरी, JDA ने अब तक नहीं शुरू किया काम


जेडीए के अधिकारियों के मुताबिक देहलावास को खूसर के पास जमीन का विवाद कोर्ट में चल रहा है, ऐसे में यहां पर काम रुका हुआ है. इसी तरह गोनेर पुलिस से पदमपुरा पुलिया की ओर करीब 2 किलोमीटर में भी कोर्ट स्टे होने की वजह से काम नहीं हो पा रहा है. हसनपुरा क्षेत्र में आबादी के बीच से नदी गुजर रही है. यहां स्थानीय लोग नदी की दीवार नहीं बनाने दे रहे हैं, समझाने के बाद भी मानने को तैयार नहीं है.