RPSC Paper Leak: आखिर कहां छिपे हैं आरपीएससी पेपर लीक के मेन आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका? जादूगर के पंजे से कैसे हैं दूर
RPSC Paper Leak: आज राजस्थान के 28 जिलों में आरपीएससी सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया. इस दौरान तेज बारिश ने अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ा दी, कई छात्र मौसम की वजह से नहीं पहुंच पाए तो कुछ छात्र लेट पहुंचे. पर मेन आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका को लेकर भी चर्चा रही.
RPSC Paper Leak in Rajasthan: पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बनाए गए कड़े कानून के तहत अधिगम कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की गई. इसी के साथ ही भूपेंद्र सारण के मकान पर बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन पाया गया. इसी कड़ी में फ्रंट और बैक साइड के अवैध निर्माण को जेडीए द्वारा तोड़ने की कार्रवाई को पिछले दिनों अंजाम दिया गया था.
आरपीएससी सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज एक बार फिर से आयोजन किया गया. इससे पहले 24 दिसंबर को पेपर लीक होने के चलते भर्ती परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निरस्त कर दी गई थी. आज प्रदेश भर के 28 ज़िलों में परीक्षा आयोजित करवाई गई.
परीक्षा को लेकर आरपीएससी द्वारा विशेष गाइडलाइन जारी की गई. सभी परीक्षा केंद्र के बाहर आरपीएससी द्वारा पोस्टर लगाकर अभ्यर्थियों को जागरूक किया गया. पोस्टर के माध्यम से आरपीएससी ने लोगों में जागरूकता पैदा करते हुए लिखा परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना मना है.
परीक्षा केंद्र पर तय बताए अनुसार समय से पहुंचे. इसी के साथ ही जो भी जरूरी दस्तावेज हो वह अपने साथ लेकर आएं. अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्होंने जो पढ़ाई करी उसी के अनुरूप प्रश्न आए जिन्हें हल करने में आसानी रही. इसी के साथ अभ्यर्थियों ने बताया प्रश्नपत्र में नए दौर की जानकारियां अधिक थी जिन्हें हल करने में आसानी रही. अभ्यर्थियों का मानना है कि प्रश्नपत्र कुल मिलाकर एवरेज रहा.
आपको बता दें 24 दिसंबर को यह परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन पेपर लीक हो जाने के कारण इस परीक्षा को स्थगित किया गया. उस दिन के स्थान पर आज प्रदेश भर में परीक्षा का आयोजन करवाया गया.
पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बनाए गए कड़े कानून के तहत अधिगम कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की गई. इसी के साथ ही भूपेंद्र सारण के मकान पर बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन पाया गया. इसी कड़ी में फ्रंट और बैक साइड के अवैध निर्माण को जेडीए द्वारा तोड़ने की कार्रवाई को पिछले दिनों अंजाम दिया गया था.