Sukhdev Singh Gogamedi and rohit godara: राजस्थान के जयपुर में श्री करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई के राइट हैंड कहे जाने वाले रोहित गोदारा ने ली है. साथ ही रोहित  गोदारा ने अपने विरोधियों को धमकी भी दी है.


रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित गोदारा का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है कि मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बरार, भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं. यह हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं, कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था, उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी आर्थी रखें, जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी. हालांकि जी मीडिया इस सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है.


रोहित गोदारा का इतिहास


रोहित गोदारा बीकानेर में लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर गांव में है. इसके अलावा उसका एक और घर 1BHM में भी है. रोहित गोदारा ने ही राजू ठेहट की भी हत्या की थी, साथ ही कहा जाता है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गाड़ी की व्यवस्था भी इसी ने ही की थी. रोहित गोदारा पर नोखा में एक व्यापारी जुगल राठी को धमकाने का मामला भी दर्ज हुआ था. पैसे की वसूली की कोशिश की थी. बीकानेर के कालू थाना का वो हार्डकोर क्रिमिनल है. जब वो सिर्फ 19 साल का था तभी से अपराध की दुनिया में एंट्री कर चुका था. अब तक वो करीब 15 बार जेल जा चुका है. वो अपनी गैंग के साथ साथ मोनू गैंग और गुठली गैंग को भी ऑपरेट करता है.


रोहित गोदारा अपनी ताकत बढ़ाने के लिए ज्यादा गैंग से संपर्क रखता है. जब वो बीकानेर जेल में बंद था तो रंगदारी के लिए एक कारोबारी और भाजपा नेता के रिश्तेदार पर गोलियां चलवाई थी. इतना ही नहीं सरदारशहर की सरपंच मगनी देवी के देवर की हत्या भी उसी ने कराई थी.


कैसे काम करता है रोहित गोदारा


रोहित गोदारा के बारे में बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने वो खुद नहीं जाता. अपने गुर्गों को भेजता है ताकि पुलिस गिरफ्त में आए तो गुर्गे ही आए. खुद की सुरक्षा के लिए 4 बॉडिगार्ड रख रखे है जिनको महीने में 40-40 हजार रुपए सैलरी भी देता है. रोहित गोदारा की गैंग में 150 के करीब लड़के है. राजस्थान के अलावा हरियाणा और पंजाब पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है.उसके खिलाफ 25 से ज्यादा मामले दर्ज है.