Skin Care: पुष्पा  फिल्म के बाद से नेशनल क्रश बन चुकी रश्मिका मंदना की ग्लोइंग स्किन का हर कोई फैन है. रश्मिका की स्किन बहुत ही हाइड्रेटेड नजर आती है जो देती है उन्हें हेल्थी निखार. आइये आपको बताते है रश्मिका की दमकती और मॉइस्चराइज्ड स्किन का क्या है सीक्रेट।विंटर सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में स्किन का ड्राई होना समय बात है. इस मौसम में आपकी त्वचा को जरूरत होती है थोड़ी ज्यादा देखभाल की. अगर आपकी स्किन भी बहुत ज्यादा ड्राई होती है और आप कई तरह के बॉडी लोशन ट्राई  कर चुके हैं और फिर भी ज्यादा असर नजर नहीं रहा है तो आज जो नुस्खा हम आपको बताने जा रहे हैं वो देगा आपको सॉफ्ट स्किन. आपको करना बस इतना है की आपको नहाने के पानी में मिलाना है ऑलिव ऑयल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑलिव ऑयल वाले पानी से नहाने के फायदे 


आपको बता दें की ऑलिव ऑयल में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं , जो स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं. अगर विंटर सीजन में आप नहाने के गुनगुने पाने में चार बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर कुछ देर के लिए पाने को ऐसे ही रहने दें. उसके बाद उस पाने से नाहा लें. ऑलिव ऑयल  मिले पानी से अगर आप नहाते हैं तो आपकी स्किन रहती है नेचुरल रूप से मॉइस्चराइज्ड. ऑलिव आयल आपकी स्किन को  हाइड्रेट करने का काम भी बखूबी करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑलिव ऑयल में एंटी एजिंग इफेक्ट पाए जाते हैं, जो स्किन के कोलेजन को बनाए रखते हैं. जिसके कारण आपकी स्किन सॉफ्ट भी बनी रहती है. साथ ही इसमें होता है  विटामिन ई और के जो स्किन को हेल्थी ग्लो देता है. इतना ही नहीं ऑलिव आयल आपकी शरीर की सूजन को भी कम करने में बहुत मदद करता है. 


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है. प्रयोग से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क जरूर करें.)


 


यह भी पढ़ें :


Fitness Tips: वर्कआउट के लिए खुद को ऐसे करें मोटिवेट और पाए दीपिका पादुकोण जैसा हॉट फिगर


Health Tips: क्या आपको भी कब्ज है तो ट्राई कीजिए ये सुपरफूड, मिलेगा गजब का फायदा


Hair Care Tips: आंवले के ये हेयर पैक देंगे बालों को जैकलीन फर्नांडिस जैसी शाइन