Happy New Year 2022: राजस्थानी अंदाज में अपनों को दें नए साल की बधाई, जीतें लोगों का दिल
Happy New Year 2022: साल 2022 के आगमन से पहले कोरोना के नए वेरियंट का बढ़ना चिंता का विषय है, ऐसे में लोगों को बाहर जाकर नए साल का जश्न मनाने के बजाय घरों पर ही सेलिब्रेशन करना ज्यादा सही माना जा रहा है. अब नया साल हो और आप अपनों को प्यारा सा बधाई संदेश न भेजें, यह कैसे हो सकता है?
Jaipur: पुराना साल जाने को है. नया साल अपनी बाहें खोलकर नई उम्मीदों, नए सपनों के साथ स्वागत के लिए तैयार खड़ा है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए साल 2021 में लोगों ने कई तरह के खट्टे-मीठे लम्हों को खुशी-खुशी पार किया.
वहीं, तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ करीब 15 जवानों का शहीद होना इस साल के लिए बेहद दुखद रहा.
साल 2022 के आगमन से पहले कोरोना के नए वेरियंट का बढ़ना चिंता का विषय है, ऐसे में लोगों को बाहर जाकर नए साल का जश्न मनाने के बजाय घरों पर ही सेलिब्रेशन करना ज्यादा सही माना जा रहा है. अब नया साल हो और आप अपनों को प्यारा सा बधाई संदेश न भेजें, यह कैसे हो सकता है?
यह भी पढ़ें- New year Celebration पर रोक नहीं पर Corona गाइडलाइन का करना होगा सख्ती से पालन- सीएम
इसी को ध्यान में रखते हुए ZEE Rajasthan आपके लिए आपकी ही राजस्थानी भाषा में कुछ प्यारे-प्यारे नए साल के संदेश लेकर आया है. ये संदेश न केवल आपके अपनों के दिलों को छू जाएंगे बल्कि राजस्थानी भाषा का मीठा अंदाज उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान भी ला देगा... पुराने तमाम गिले-शिकवों के भुलाते हुए आप भी अपनों को नए साल पर राजस्थानी भाषा में संदेश जरूर भेजें....
शायरी 1
फूल खिलेला बगीचा मं, घणोई चोखो लागेला,
बीतियोड़े साल री खट्टी मीठी यादां साथ रह जावेळां.
आवो मिळर आनंद उठावाँ नवे साल रो हंसी खुसी सूं,
नवे साल री पेली सुबह बोत सारी खुशियां लावेळी.
शायरी 2
भूल जावो बीतियोड़ा दिन ने,
काळजै में बसा लो आवण वाळ दिन ने,
हंसो मुस्कराओ चाहे जेडो टाइम ह्वे,
खुशियां ले ने आवेला आवण वाळो दिन,
नवे साल री शुभकामनावां.
शायरी 3
जनवरी गई, फरवरी गई,
गया सारा तीज त्योंहार,
नवे साल री आहट सूं ई झूम रह्यो संसार,
अबे जिणरो आपने हो बेसबरी सूं इंतजार,
घणोई चोखो हुवे आपरे वास्ते 2022 रो नवो साल.
शायरी 4
न तो तलवार री धार सूं,
न गोळीयां री बौछार सूं,
पैली सूं ई नवे साल री शुभकामनावां दे रह्यो हूं,
अपणे प्यारे दोस्त ने बड़े प्यार सूं.