महिला और बाल आयोग ने इस मामले में लिया प्रसंज्ञान, एसपी कलेक्टर को जारी किया नोटिस
राज्य बाल आयोग ने भीलवाड़ा कलेक्टर-एसपी को जारी नोटिस में मामले में त्वरित कार्रवाई करने तथा 3 दिन में पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
Jaipur: भीलवाड़ा स्टांप पेपर पर लड़की बेचने के मामले में राज्य महिला आयोग और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी गंभीरता दिखाई है. आयोग की ओर से भीलवाड़ा कलेक्टर -एसपी को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब की है.
गौरतलब है कि भीलवाड़ा में स्टांप पेपर पर बेटियों को गोद लेने के नाम पर बेचने का मामला सामने आया है. लड़कियों का शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण भी किया जा रहा है. पूरे मामले की जानकारी सामने आने के बाद राज्य महिला आयोग और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सख्त रुख अपनाया है. दोनों आयोगों की ओर से भीलवाड़ा जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है.
राज्य बाल आयोग 3 दिन में मांगी रिपोर्ट
राज्य बाल आयोग ने भीलवाड़ा कलेक्टर-एसपी को जारी नोटिस में मामले में त्वरित कार्रवाई करने तथा 3 दिन में पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. आयोग अध्यक्ष संगीता संगीता बेनीवाल ने आरोपियों के कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बेनीवाल ने कहा कि मामला गंभीर है ऐसे में आयोग मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से बात करेगा. इस मामले में पीड़ितों की काउंसलिंग में आयोग की तरफ से की जाएगी.
महिला आयोग ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
राज्य महिला आयोग ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. आयोग ने भीलवाड़ा कलेक्टर और एसपी को नोटिस जारी किया है. आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने मामले की गंभीरता सआयोग ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है. आयोग की ओर से मुख्य सचिव और डीजीपी को भी नोटिस की प्रति भेजी है.