Bassi: जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के सीएच नम्बर 212+025 टू 050 एलएचएस बैनाड़ा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की सीमा में पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रहे लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण को हटाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीधरनारायण ने बताया कि राजमार्ग सीमा में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए कंपनी की ओर से कार्य योजना बनाई थी और अतिक्रमणकर्ताओं को पहले नोटिस देकर सूचित किया गया था. 


यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!


अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर टोल कम्पनी की और से बैनाड़ा मोड़ के पास बना हुआ पक्का मकान आरओडब्लू सीमा में था, जिसको टोल कंपनी ने मकान मालिक को नोटिस दिया था और बुधवार को प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीधरनारायण, महेंद्र पाल और इंसीडेंट मैनेजर भवानी सिंह उपस्थिति में कार्यवाही करते हुए जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटवाकर आरओडब्ल्यू सीमा को क्लियर किया गया. 


क्या कहना है प्रोजेक्ट मैनेजर का 
प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि आगामी कार्यवाही के चलते 24 जून 2022 से लेकर 5 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत मानगढ़ खोखावाला से लेकर मीणा पालड़ी तक हाईवे के दोनों तरफ हो रहे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा. अवैध अतिक्रमण कर रखें लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले ही सूचित किया जा चुका है.


Reporter- Amit Yadav


यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.