जयपुर: वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2022 का आयोजन जयपुर में होने जा रहा है. आज से 5 देशों की टेबिल टेनिस की टीमों का जयपुर पहुंचना जारी है. आज इन 5 देशों की टेबिल टेनिस महिला-पुरूष खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन और मेडिकल चेकअप किया जा रहा. कल यानी 22 से 26 नवंबर तक रेलवे ऑफिसर्स क्लब जगतपुरा जयपुर में मैच खेले जाएंगे., टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारत सहित 5 देश चेक रिपब्लिक,डेनमार्क,फ्रांस,स्विटजरलैंड के महिला—पुरूष खिलाडी भाग ले रहे है..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ, जयपुर द्वारा 21 से 26 नवंबर तक USIC वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन रेलवे ऑफिसर्स क्लब जगतपुरा, जयपुर में किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, USIC वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत सहित कुल 05 देशों की टीमों (चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड एवं भारत) के महिला एवं पुरुष खिलाडी भाग ले रहे.


प्रतियोगिता में मेल- फिमेल लेंगे हिस्सा


प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 नवंबर को रेलवे ऑफिसर्स क्लब जगतपुरा में आयोजित होगा. प्रतियोगिता पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल एवं मिश्रित युगल श्रेणियों में खेली जाएगी., लीग फेज के मैचों के बाद 24 एवं 25 नवंबर को सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले जाएंगे..प्रतियोगिता का समापन/पुरस्कार वितरण समारोह  25 नवंबर को रेलवे ऑफिसर्स क्लब जगतपुरा में आयोजित किया जाएगा.