युवक ने पंखे से फंदा लगाकर किया सुसाइड, पोस्टमार्टम को लेकर अस्पताल में हंगामा
जिले के कालाडेरा थाना इलाके में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना पर कालाडेरा पुलिस मौके पर से शव को नीचे उतारा और फिर चौमूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जयपुर: जिले के कालाडेरा थाना इलाके में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना पर कालाडेरा पुलिस मौके पर से शव को नीचे उतारा और फिर चौमूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक की पहचान राधेश्याम कुमावत टाकरड़ा गांव निवासी के रूप में हुई है.
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मानसिक अवसाद में रहता था. वहीं शव के पोस्टमार्टम को लेकर अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया .दरअसल, कालाडेरा सरकारी अस्पताल का इलाका होने के कारण चौमूं सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के लिए इंकार कर दिया. इस मामले को लेकर हंगामा खड़ा हो गया.बाद में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मामला शांत हुआ .
बता दें कि अक्सर पोस्टमार्टम की बात को लेकर अस्पताल में हंगामा होता रहता है. दरअसल गोविंदगढ़, कालाडेरा ,सामोद इलाके किसी भी वजह से मौत होने के कारण शव को चौमूं सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जाता हैं. लेकिन चौमूं चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक उनका पोस्टमार्टम करने के लिए इंकार करते हैं. ऐसे में कई बार हंगामा खड़ा हो जाता है.
Reporter- Pradeep Soni