जबरदस्त मुकाबला ! विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत खेमा Vs पायलट गुट की अग्निपरीक्षा
Youth Congress Election : प्रदेश में यूथ कांग्रेस के चुनाव हो रहे हैं. जिसमें अशोक गहलोत और सचिन पायलट का गुट आमने सामने है. दोनों खेमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.
Youth Congress Election : राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव का महामुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन उससे पहले कांग्रेस में एक बेहद ही दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. जिसमें अशोक गहलोत और सचिन पायलट का गुट आमने सामने है. दोनों खेमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.
दरअसल प्रदेश में यूथ कांग्रेस के चुनाव हो रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के लिए 29 नेता चुनावी मैदान में है. हालांकि इनमें से कई नामों की छटनी होनी है. जुलाई 2020 में पायलट कैम्प की बगावत के बाद से ही यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग थी, लेकिन अब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की यूथ विंग तैयार हो जाएगी.
इन्होने भरा नामांकन
प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए अभिमन्यु पूनिया, अजय जैन, अरबाब खान, आशीष बैरवा, अशोक कुल्हड़िया, सीपी मीणा, डिम्पल सिंधल, पूजा भार्गव, राकेश गुर्जर, राजेश रालिया, राकेश मीणा, सतवीर चौधरी, सुरेंद्र मूंड, विकास कुमार व्यास और यशवीर सूरा समेत कई अन्य युवा नेताओं ने नामांकन भरा है,
गहलोत पायलट गुट में मुकाबला
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सचिन पायलट कैम्प के अभिमन्यू पूनिया और गहलोत कैम्प के सतवीर चौधरी के बीच है. वहीं राकेश मीणा की भी मजबूत दावेदारी है. विधायक मुकेश भाकर के करीबी माने जाने वाले अभिमन्यू पूनिया राजस्थान यूनिवर्सिटी में महासचिव भी रह चुके हैं जबकि सतवीर चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. साथ ही एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रहे है.
राजस्थान में 28 जनवरी से 27 फरवरी तक यूथ कांग्रेस चुनाव में अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन वोटिंग होगी. मार्च महीने में काउंटिंग के बाद नया प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी निर्वाचित हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- ..
राजस्थान में अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए अशोक गहलोत ने बनाया ये मास्टर प्लान