जी मीडिया के CEO पुरुषोत्तम वैष्णव ने सीएम गहलोत से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कही ये बात
तकरीबन आधे घंटे की मुलाकात में सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव ने सीएम अशोक गहलोत के कामों की तारीफ की.
Jaipur: जी मीडिया के सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव ने आज (सोमवार) जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम अशोक गहलोत से शिष्टाचार मुलाकात की.
तकरीबन आधे घंटे की मुलाकात में सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव ने सीएम अशोक गहलोत के कामों की तारीफ की. उन्होंने प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं की भी सराहना की. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने जनहित की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में जी राजस्थान को बड़ा माध्यम बताया.
बता दें कि हाल ही में जी राजस्थान न्यूज द्वारा हाइपर लोकल की खबरें जनता तक पहुंचाने के लिए बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें- UPSC Result 2021: यूपीएससी का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
सीएम ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर दी बधाई
सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा, '' हिंदी_पत्रकारिता_दिवस पर शुभकामनाएं. हिंदी पत्रकारिता का देश में स्वर्णिम इतिहास रहा है. स्वाधीनता आंदोलन में पत्रकारिता ने स्वतंत्रता की अलख जगाने में अहम भूमिका निभायी. निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र की आवश्यकता है, जितनी मजबूत पत्रकारिता होगी, उतना ही प्रजातंत्र भी सुदृढ़ होगा.