Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर के किशन घाट इलाके में एक गाड़ी ने सड़क किनारे चल रहे एक 5 साल के मासूम को कुचल दिया. कुचलने के बाद गाड़ी फरार हो गई. 5 साल के मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया और शव उठाने से इनकार कर दिया. परिजनों ने पुलिस से गाड़ी को पकड़ने की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: जानिए कब से शुरू होगा नौतपा, लेकिन उससे पहले होगी झमाझम बारिश


ग्रामीणों ने बताया कि किशन घाट इलाके में मेहरुराम भील अपने परिवार के साथ एक शादी अटेण्ड करना आया था. मंगलवार सुबह उसका 5 साल का बेटा कन्हैया लाल किशन घाट सड़क के किनारे चल रहा था, उसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई. दुर्घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई तथा लोगों और परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया. 


जैसलमेर पुलिस भी इस दौरान मौके पर पहुंची और लोगों से रास्ता खोलने के लिए समझाया. मगर परिजनों की मांग है कि जब तक गाड़ी और ड्राइवर को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक लाश को मौके से नहीं हटाएंगे ना ही रास्ता खोलेंगे. फिलहाल पुलिस परिजनों को समझा रही है तथा गाड़ी की तलाश में जुट गई है.


Report: Shankar Dan