Jaisalmer: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ (BSF) के जवानों ने तारबंदी पार कर पाकिस्तान जाने की फिराक में एक बंग्लादेशी युवक को पकड़ा है. पकड़े गए युवक का नाम सरवर हुसैन है. पकड़े जाने पर पहले तो उसने गूंगा और बहरा होने का नाटक किया, लेकिन बीएसएफ की पूछताछ में उसने बोलना शुरू किया. उसके पास से एक लैपटॉप 3 मोबाइल और एक नक्शा मिला है. बंगलादेशी युवक को बीएसएफ ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने बताया कि युवक पाकिस्तान के रास्ते सऊदी अरब जाने की फिराक में था. सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया बंग्लादेशी युवक सरवर हुसैन बांग्लादेश से वीजा लेकर भारत आया था. वो दिल्ली से अजमेर होते हुए जोधपुर के रास्ते जैसलमेर आया. जैसलमेर केम्याजलार के पास महताब सिंह की ढ़ानी के पास गांव के लोगों ने उसको पकड़ा और BSF को सौंपा. बीएसएफ के जवानों ने बंग्लादेशी युवक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने अपना नाम और पता बताया. BSF ने जैसलमेर पुलिस को सौपा है, जहा कल युवक की JIC होगी.


ये भी पढ़ें- सचिन पायलट से होने वाले हर सवाल का एक ही जवाब मिलता है, क्या है असल रणनीति


लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें