पोकरण: महिला कॉस्टेबल ने, छात्राओं को सिखाये आत्मरक्षा के गुर
जैसलमेर के पोकरण विधानसभा क्षेत्र के लाठी थाना पुलिस टीम की ओर से, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में थानाधिकारी अशोक कुमार विश्नोई के नेतृत्व में, छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गये.
Jaisalmer: जैसलमेर के पोकरण विधानसभा क्षेत्र के लाठी थाना पुलिस टीम की ओर से, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में थानाधिकारी अशोक कुमार विश्नोई के नेतृत्व में, छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गये. थानाधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत की ओर से चलाए जा रहें विशेष अभियान के तहत, ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं व छात्राओं को छेड़खानी जैसी घटनाओं एवं विकट परिस्थितियों का बहादुरी से सामना करने के लिए, पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस टीम में महिला कांस्टेबल विमला, निर्मला, बिंदु ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए.
ये भी पढे़ं : बह गई गाड़ी बह गयी कार, ऐसी बरसी मूसलाधार
इस अवसर पर थानाधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने उपस्थित छात्राओं को कहां कि बालिकाओं को गुडटच व बैडटच की जानकारी दी और कहा कि मोबाइल से अधिक लगाव न रखें, रास्ते में चलते वक्त मनचलों से दूर रहें तथा छात्राएं शिक्षा पर विशेष ध्यान दें,किसी के लोभ लालच या बहकावें में न आवें और विद्यालय की शिक्षिकाओं प्रधानाचार्य आदि से संपर्क में रहें. इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान इनायत अली खान, बृजेश कुमार, देरावरपुरी, ओमप्रकाश थोरी सहित विद्यालय परिवार के लोग व छात्राएं उपस्थित रहीं.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : बारिश में छत पर कांपती मिली नवजात, जिसने भी देखा कलेजा मुंह को आ गया