Jaisalmer : राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का शुभारंभ, मंत्री हेमाराम चौधरी रहे मौजूद
जिला प्रभारी मंत्री चौधरी ने झण्डारोहण कर शुभारंभ की घोषणा कर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की जिले में विधिवत शुरूआत की. कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष उमेद सिंह तवर, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, के साथ कई जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहें.
Jaisalmer : राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में पहली बार खेल को प्राथमिकता देते हुए खेलों के महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का जिला स्तरीय समारोह पंचायत समिति सम के ग्राम पंचायत सोनू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में जिला प्रभारी मंत्री एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में भव्य आयोजन हुआ.
जिला प्रभारी मंत्री चौधरी ने झण्डारोहण कर शुभारंभ की घोषणा कर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की जिले में विधिवत शुरूआत की. कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष उमेद सिंह तवर, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, के साथ कई जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहें.
मंत्री में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में पहली बार ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की शुरूआत की है, जो खेल जगत में एक अनूठी पहल है. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में आगे आने का अवसर मिलेगा, वहीं इसके माध्यम से ग्रामीणों में सद्भावना, प्रेम एवं भाईचारे का संचार प्रसारित होगा. मंत्री ने बॉल फेंककर वॉलीबॉल मैच से इसकी शुरूआत की.
इन खेल प्रतियोगिताओं में कब्बडी, खो-खो, टेनिस बॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, शुटिंग बॉल खेलों का आयोजन 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक किया जाएगा. प्राचार्य केशर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. वहीं कन्हैया सेवक की तरफ से राजीव गांधी ओलम्पिक खेल से ओत-प्रोत लिखित गीत को कुमारी विदुशी शर्मा द्वारा शानदार ढंग से प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगाए वही दर्शक भी झूमते नजर आए.
रिपोर्टर-शंकरदान
जैसलमेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
Aaj Ka Rashifal : आज मंगलवार को मेष को घाटा, कन्या को भी परेशानी, तुला का दिन होगा शानदार