Jaisalmer News: पवन कुमार सिंह भाटी सिंहड़ार ने आज मुलसागर गांव के एक बीन पिता की दलित भील समाज की बेटी की शादी का खर्च उठाकर एक की मिसाल कायम की है. जैसलमेर के सिंहदार गांव के युवा उद्यमी और समाजसेवी पवन कुमार सिंह भाटी को उनके भाई ने जब बताया कि एक दलित भील समाज कि बीन पिता की बेटी की शादी है और उसकी विधवा मां उसकी शादी करवाने में सक्षम नहीं है. इस बात पर पवन कुमार सिंह भाटी उस बेटी के घर जाकर कन्यादान कर और शादी का खर्च उठाकर समाज में मिसाल पेश की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन कुमार सिंह भाटी ने बताया कि उनको जानकारी में आया कि जैसलमेर के मुलसागर गांव मे एक दलित समाज की निशा नामक कन्या के पिता आत्मा राम कि 2 साल पहले देहांत हो गई. निशा के घर पर 2 बहनें और 2 भाई हैं. उसकी विधवा मां मजदूरी करके परिवार का पेट पाल रही है. निशा की शादी का समय आ जाने पर घर में शादी के लिए कोई जमापूंजी नहीं थी.


इस दौरान उन्होंने बच्ची के कन्यादान करने और उसकी शादी का खर्च उठाने का पुण्य काम करने का निर्णय लिया. आज निशा की बारात आई और उसका स्वागत पवन कुमार सिंह भाटी ने किया. वर-वधू दोनों को उन्होने खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया. निशा के परिवार वाले और नाते रिश्तेदारों ने युवा उद्यमी पवन कुमार सिंह का दिल से धन्यवाद देते हुए उनको खूब सारा आशीर्वाद दिया.


ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा: गढ़ी पुलिस ने सफाई कर्मचारी की बेटी का भरा मायरा, लोगों का खुशी से खिला चेहरा


पवन कुमार सिंह भाटी ने बताया का कि वे किसी भी तरह की ऊंचनीच और जातिगत भेदभाव का विरोध करते आए हैं. ऐसे में जब उनको इस बच्ची की शादी की जानकारी मिली तब उन्होंने खुद आगे आकर बच्ची की शादी का खर्च उठाया और बच्ची को घरेलू सामान आदि दिलाकर उसका कन्यादान भी किया. उन्होंने बताया कि इस तरह के सामाजिक सरोकार के काम वे करते आए हैं और जैसलमेर में अगर और भी किसी जरूरतमंद को उनकी जरूरत रहेगी तो वे हमेशा तैयार रहेंगे.