Jaisalmer News : राजस्थान की गहलोत सरकार के दलित जाति के जैसलमेर विधायक रूपराम का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदेव जातिवाद पर तंज कसते नजर आ रहे है. दरअसल वीडियो शहर के SBK कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन का है जिसमें विधायक मंच से ही जातिवाद जैसी बात को नकारते हुए कह रहे हैं कि जातिवाद जैसी कोई बात नहीं होती है. यदि जातिवाद जैसी बात होती तो मैं आज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं वे इस वीडियो में इतना तक कह जाते हैं कि आज वे इस पद पर है तो वो उनके गांव चेलक के राजपूत ठाकुर नाहरसिंह की मेहरबानी से है. यदि राजपूत ठाकुर नाहरसिंह उन्हें पढ़ाने में मदद नहीं करते तो वे आज भेड़ बकरियां चरा रहे होते. वहीं विधायक के इस बयान के बाद मीडिया पर जंग छिड़ गई जहां लोगों ने विधायक के जातिवाद पर तंज की तारीफ की वहीं दलित वर्ग के कुछ लोगों ने विधायक के इस वीडियो की निंदा की और इसे चुनावी राजनीति से जोड़ दिया.


विधायक ने कहा जो सच्च है वो सच है


सोशल मीडिया पर विधायक रूपराम के इस वीडियो के बाद छिड़ी जंग पर जब विधायक से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि मैंने किसी की जाति की पर्सनल बुराई नहीं की है मेरे लाइफ में जो घटना घटी मैंने उसे बताया है. मैंने जो बताया वह सच है और इस बात पर में कायम हूं. मेरे गांव के ठाकुर साहब ने मेरे बुरे वक्त में मेरी मदद की जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता वहीं मेरे ब्राह्मण जाति के शिक्षक जिन्होंने मेरी इंजीनियरिंग की पढ़ाई में मदद की उनका भी एहसान मैं कभी नहीं भूल सकता. अब मेरी इस बात पर चाहे कोई कैसे कमेंट करें मेरे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं और मेरा परिवार जब तक जीवित है जो अच्छा हुआ है उसे अच्छा कहेंगे इसमें कोई दो राय नहीं.


ये भी पढ़ें..


राजस्थान में इस IPS अधिकारी से कांपने लगे है अपराधी, खुद 7 साल जेल काटकर आया, अब गुंडों के लिए बना यमराज


आजादी के 30 साल बाद राजस्थान के इस किले में पाकिस्तान ने मांगी थी हिस्सेदारी, भारत सरकार ने दिया था करारा जवाब