रामदेवरा: दीपालवी का पर्व करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक बाबा रामदेव जी की कर्मभूमि रामदेवरा में उमंग और उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर बाबा रामदेव जी की समाधि पर विशेष पूजा अर्चना की गई. इसके बाद बाबा रामदेव जी के वंशजों की कचहरी बैठक में लक्ष्मी पूजन किया गया. राव भोमसिंह तंवर और व्यवस्थापक कपिल छंगाणी द्वारा लक्ष्मीजी की आरती उतारी गई, पूजन करके देश मे सर्वागीण विकास, शांति, खुशहाली और विकास की कामना की गई. इसके बाद समाधि स्थल की मुख्य प्रोल पर आतिशबाजी की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर चतुर सिंह तंवर, प्रेम सिंह तंवर, देरावर सिंह, खेतसिंह, मोतीसिंह,लाल सिंह, जेठूसिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे. इसके अलावा कस्बे में दीपावली का त्योहार अन्य जगहों पर भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान रुणिचा कुआं पर ग्रामीणों द्वारा 1008 दीपक जलाएं गए. ढाणियों में भी दीपालवी का त्यौहार मनाया गया.


सूर्यग्रहण के दिन श्रद्धालुओं के लिए खुला समाधिस्थल
मंगलवार को सूर्यग्रहण के दिन बाबा रामदेव जी का समाधिस्थल श्रद्धालुओं के लिए खुला है. दीपावली के अवसर पर देशभर से आए श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शन कर खुशहाली की कामना कर रहे हैं. कस्बे में कोविड के कारण दो वर्षों बाद रौनक छाई है और दीपावली के अवसर पर श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचकर अपने आराध्यदेव के दरबार में पहुंचकर दीपालवी मना रहे है.


ये भी पढ़ें- दुखद: बस में दीए जलाकर सो रहे थे ड्राइवर और खलासी, आग लगने से दोनों जिंदा जले