Jaisalmer Tourist: राजस्थान की स्वर्णनगरी जैसलमेर में हर साल हजारों की संख्या में गुजराती सैलानी आते हैं. इनकी शुरूआती दिवाली के एक दिन बाद से होती है. इस बार भी बड़ी तादाद में गुजराती सैलानी जैसलमेर पहुंच रहे हैं. हालांकि पर्यटन व्यवसायियों के अनुसार गत वर्षों की तुलना में उनकी आवक कम हो गई है. जैसलमेर में गत तीन-चार दिनों से शहर में रौनक छाई हुई है. पहले शहर में दिवाली की भीड़ थी और अब देशी सैलानियोंं की भीड़ बढ़ गई है. जो कि आने वाले 5-7 दिन तक यह सीजन जारी रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े:भुसावर पहुंचे कांग्रेस प्रभारी सुखबिन्दर रंधावा, किया सभा स्थल के स्थान का निरीक्षण

हर जगह गुजराती सैलानी आ रहे नजर
पर्यटन स्थल हो या सड़क, गलियां हो या मुख्य चौराहा, होटल हो या रेस्टोरेंट स्वर्णनगरी के हर जगह गुजराती सैलानी ही नजर आ रहे हैं. हर दिन सैकड़ों गुजराती लंबा फासला तय कर यहां पहुंच रहे हैं. पर्यटन से जुड़े व्यवसायी अब गुजराती पर्यटकों के आगमन का इंतजार कर रहे थे और अब उनकी बांछे खिली हुई नजर आ रही है. हालांकि इस बार गत दो वर्षों की तुलना में सीजन की शुरूआत बेहतर रही थी. पर्यटकों के आगमन से व्यवसायियों के चेहरों पर छाई उदासी दूर हुई है और पर्यटन व्यवसाय में फिर से जान फूंक दी है.


जैसलमेर मे बिताए गए आनन्द के पल
यह स्वर्णनगरी की कलात्मक सुंदरता, बारीक नक्काशी कार्य व उत्कृष्ट स्थापत्य कला का ही चुंबकीय आकर्षण है कि गुजरात से सैलानी यहां बड़ी संख्या मे उमड़ रहे हैं. यहीं नहीं गुजरात से स्कूली और कॉलेज विद्यार्थियों के दल यहां पहुंचने लगे हैं. जैसलमेर मे बिताए गए आनन्द के पलों को अविस्मरणीय यादों के रूप में संजोए ये मेहमान जब यहां से रवाना होते है तो फिर से आने का मानस अवश्य बनाते हैं. 


यह भी पढ़े: राजस्थान की इस सब्जी को खरीदने से पहले करोड़पति भी सोचते है एक बार, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान


नवरात्रा से पहले ही सैलानियों की रेलमपेल
यूं तो शारदीय नवरात्रा से पहले ही देशी-विदेशी सैलानियों की रेलमपेल शुरू हो गई थी. दुर्गा पूजा के बाद बंगाली सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. अब दीपावली के दिन से ही गुजराती सैलानियोंं की बंपर संख्या में आगमन यहां होने लगा है. दीपावली पर्व के साथ ही स्वर्णनगरी मे गुजराती सैलानियों का सैलाब इन दिनो अपने उफान पर दिखाई दे रहा है. शहर के प्रमुख रेस्टोरेंट, हैण्डीक्राफ्ट की दुकान व रेडीमेड शोरूम पर गुजराती पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है. सम के विख्यात रेतीले टीलों पर भी ये पर्यटक रेगिस्तानी जहाज की सवारी करने पहुंच रहे हैं. और सम के रीतेले टीलों पर मखमली शाम भी बिताते है.