Jaisalmer news: हरियाणा के आये 300 स्वंय सेवक नव वर्ष पर धार्मिक स्थल की एक सप्ताह से कर रहे सफाई
Jaisalmer news: नव वर्ष के उपलक्ष में हरियाणा के हिसार से आए 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने रामदेवरा में पिछले एक पख़वाड़े से अपना पड़ाव डाल रखा है. धार्मिक स्थल को साफ सुथरा रखने के लिए स्वयंसेवक प्रतिदिन सभी प्रमुख स्थानों पर घूम कर नियमित्त रूप से सफाई कर रहे हैं.
Jaisalmer news: नववर्ष के उपलक्ष में हरियाणा के हिसार से आए 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने रामदेवरा में पिछले एक पख़वाड़े से अपना पड़ाव डाल रखा है. धार्मिक स्थल को साफ सुथरा रखने के लिए स्वयंसेवक प्रतिदिन सभी प्रमुख स्थानों पर घूम कर नियमित्त रूप से सफाई कर रहे हैं.
वह आमजन को कस्बे को साफ सुथरा बनाए रखने का संदेश भी दे रहे हैं. नव वर्ष मनाने के लिए देश के अलग-अलग स्थान से इन दिनों हजारों लोग रामदेवरा पहुंचना शुरू हो गए हैं. ऐसे में धार्मिक स्थल साफ-सुथरा बना रहे. इसके लिए राम सरोवर तालाब परचा बावड़ी झूला पालना रेलवे स्टेशन बस स्टैंड मेला चौक सहित अन्य स्थानों पर ट्रेक्टर ट्राली कुदाल फावड़ा सहित अपने साजो सामान के साथ पिछले एक सप्ताह से नियमित्त रूप से सफाई कर रहे हैं.
50ट्राली से अधिक मलबा कचरा उठाकर गांव के बाहर फेंकवा रहे हैं. पिछले 10 वर्ष से रामाधनी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट हरिपुरा धाम की तरफ से प्रतिवर्ष नव वर्ष के उपलक्ष में यहां पर सफाई अभियान शुरू किया जाता है. हरियाणा फतेहाबाद के प्रधान मोहनलाल सैनी के नेतृत्व में 300 से अधिक स्वंय सेवक पिछले एक सप्ताह से नियमित्त रूप से यहां पर सफाई कर रहे हैं.
उनके इस नेक कार्य के लिए बाबा रामदेव समाधि समिति ग्राम पंचायत रामदेवरा व अन्य प्रबुद्ध जनों ने उनका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया. नव वर्ष से पूर्व धार्मिक स्थल रामदेवरा इन दिनों चकाचक साफ सुथरा और स्वच्छ नजर आने लगा है.