Jaisalmer news: विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित, स्कूल में किया वृक्षारोपण
Jaisalmer news today: जैसलमेर जिले में रामदेवरा कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक रामदेवरा में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का आज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया, वंदना सत्र में प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीपांजलि अर्पित कर किया गया.
Jaisalmer news: राजस्थान के जैसलमेर जिले में रामदेवरा कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक रामदेवरा में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का आज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. वंदना सत्र में प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता और ओम के चित्र के समक्ष दीपांजलि अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम में कक्षा दसवीं अष्टमी और पांचवी बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वालों को विद्या मंदिर की ओर से माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय समिति अध्यक्ष किशोर सिंह राव विरमदेवरा, अध्यक्षता समिति उपाध्यक्ष आनंद सिंह तंवर, और विशिष्ट अतिथि के रूप में भोम सिंह तंवर समिति, सदस्य गुलाब सिंह तंवर समिति सदस्य उपस्थित रहे. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला सचिव भंवरलाल कुमावत ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करते हुए उसको प्राप्त करना ही विद्यार्थी के अध्ययन का मुख्य उद्देश्य बताया तथा संबोधित करते हुए कुमावत ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयो में विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ संस्कार निर्माण किया जाता है.
विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा विषय चयन और राष्ट्रहित हेतु एक नागरिक की भूमिका पर विस्तार से संबोधित किया. इस अवसर पर संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण हुए आचार्य कोजाराम, स्वरूप कंवर, राजू सिंह चौहान और मदन कंवर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. आदर्श शिक्षण संस्थान जैसलमेर के जिला सचिव भंवर लाल कुमावत ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु संस्थान व संगठन की योजनानुसार एक पेड़ देश के नाम के तहत एक लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य जैसलमेर ने लिया है.
इस अभियान के तहत आज आदर्श विद्या मंदिर रामदेवरा परिसर में वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया. उन्होंने विद्यार्थियों अभिभावकों को वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे. इस अवसर पर विद्या मंदिर प्रबंध समिति सदस्य श्री उपस्थित रहे.