Jaisalmer News: राजस्थान में जैसलमेर जिले के लाठी गांव सहित आसपास क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ाई हुई दिख रही है.  अघोषित विद्युत कटौती के कारण ग्रामीणों के साथ दुकानदारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सरकारी दफ्तरों में भी बिजली की आपूर्ति कम होने के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है. अब इस अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 
जिले के लाठी गांव समेत आसपास क्षेत्र में लंबे समय से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ी हुई है. दिन व रात में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है, जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. साथ ही विद्युत संचालित व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे है. इसके अलावा सरकारी कार्यालयों, ई-मित्र केन्द्रों, बैंकों में भी कार्य बाधित हो रहा है. यहां लंबे समय से विद्युत आपूर्ति के यही हाल है. ऐसे में गांव के छगनलाल दर्जी, इलियास खां, राजमल, नरेश कुमार, राहुल शर्मा, जुजे खां, गोपीलाल, जयप्रकाश, मोयब खां, नरपत सिंह भादरिया समेत कई ग्रामीणों ने प्रशासन को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है. इस संबंध में ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर व डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है. 


विद्युत की कटौती से आमजन बेहाल
ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से बिगड़ी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से व्यवस्था को सुधारने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कड़ाके की ठंड के मौसम में बिजली की खपत कम होने के बावजूद विद्युत की कटौती के कारण आमजन बेहाल हो रहा है. वहीं, जिम्मेदार पदाधिकारी मूकदर्शक बने हुए है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई कर व्यवस्था को सुचारू नहीं किया जाता है, तो उनकी ओर से विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Baran News: शादी का झांसा देकर महिला क्लाइंट से ज्यादती, 6 माह से फरार वकील गिरफ्तार