Jaisalmer: जैसलमेर जिले में शहीद दिवस के अवसर पर शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया. शहीद दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर गड़ीसर सरोवर से अहिंसा मार्च का आयोजन हुआ. इस अहिंसा मार्च को अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार, समादेष्टा 191 बटालियन सीमा सुरक्षा बल एस.आर. बैरवा, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. अहिंसा मार्च के दौरान अमर शहीद सागरमल गोपा स्मारक पर शहीद सागरमल गोपा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर में निकली अहिंसा यात्रा


शहीद दिवस आयोजन की शुरूआत गडसीसर गेट से अहिंसा मार्च से की गई. इस अहिंसा यात्रा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार, समादेष्टा एस.आर. बैरवा, सहायक निदेषक लोक सेवाएं सांवरमल रैगर, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, तहसीलदार निरभाराम कोडेचा, नायब तहसीलदार ललित चारण, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी नैनाराम जाणी, प्राचार्य महिला महाविद्यालय अषोक तंवर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमार खान, महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के सहसयोजक रूपचन्द सोनी, ब्लॉक सयोजक दिलीप सिंह सोलंकी, नेहरू युवा केन्द्र के पर्यवेक्षक राजेन्द्र पुरोहित, सहायक अभियंता नगर परिषद रष्मि, मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी करणदान रतनू, खेल अधिकारी राकेष विष्नोई, समाजसेवी कंवराज सिंह चौहान, सहित सीमा सुरक्षा बल के जवान व अधिकारी, पुलिस के जवान, एनसीसी, स्काउट, बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी, युवा एवं नगरवासी शामिल हुए.यह अहिंसा यात्रा गडीसर गेट से आसनी रोड़, गोपा चौक, मुख्य बाजार, गांधी चौक होती हुई हनुमान चौराहा स्थित गांधी जीवन दर्शन पहुंची एवं यहां पर अतिथियों ने षहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रृद्धा सहित स्मरण किया.


सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन


शहीद दिवस के अवसर पर गांधी दर्षन के आगे गांधी जी की मूर्ति स्थल पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया. सभा को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर स्वर्णकार ने कहा कि शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थायी रहती है. उन्होंने युवाओं को ऐसे वीर सपूतों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहने की भावना को अंगीकार करना है.


उन्होंने कहा कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें समाज और देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभानी है. उन्होंने इस मौके पर सीमा प्रहरियों के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा की जा रही सीमाओं की सुरक्षा के कारण हम सब लोग चैन की नींद ले रहे है.


बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि शहीदों के बलिदान, त्याग एवं उनकी प्रेरणा की बदोलत हम आजादी का जीवन जी रहे है. उन्होंने आज के समय में सभी को उनकी प्रेरणा लेकर राष्ट्र के विकास के लिए सदैव सहयोग एवं कार्य करने की आवश्यकता जताई.


यह भी पढ़ें...


डूंगरपुर में नाबालिग लड़की से दोस्ती कर गुजरात ले गया, 4 महीने तक किया दुष्कर्म, अब खुलासा


Shri Ganganagar : अनूपगढ़ के इस अधिकारी ने जीता सबका दिल, अब पूरे शहर के लोग साथ जुड़े