Jaisalmer news: जैसलमेर जिले के पोकरण शहर के फलसुंड रोड स्थित अंबेडकर कॉलोनी में चोरों ने सूने मकान को चोरो ने निशाना बनाया व लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने व नकदी लेकर फरार हो गये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पडोसी ने दी जानकारी 
वहीं पडोसी मकान के मालिक जब घर से बाहर निकाला तो सामने पुराने मकान के ताले टूटे हुए नजर आया. वह अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था. इसकी सूचना तुरंत मकान मालिक भैराराम को दी व पोकरण पुलिस को चोरी की सूचना दी. जिस पर पोकरण पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल नारायण सिंह घटनास्थल पहुँचे व चोरी की घटना का जायजा लिया व जांच शुरू की.


सोना और चांदी के आभूषण
 वहीं मकान मालिक भैराराम गॉड में बताया कि 11 तोला सोना और चांदी के आभूषण और 29000 रूपए नकद चोर चोरी कर ले गया. भैराराम नए मकान में रहते हैं वह पुराना मकान सामने ही है. दिन भर तो गली में चैहल फेल रहती है और शाम के समय सभी घर के अंदर चले जाते तो चोरों ने मौका का फायदा उठाकर घर के अंदर घुसे और अलमारी में रखा संदूक अलमारी में रखे कपड़े बाहर फैंक और संदूक में रखे पैसे वह सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए चोर पुलिस चोरों कि कर रही तलाश.


पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया की पोकरण शहर के फलसुंड रोड स्थित अंबेडकर कॉलोनी में चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है. जिसे लेकर मकान मालिक  भैराराम गॉड के तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया. पुलिस ने बताया की चोरी घटना का पता सबसे पहले भैराराम गॉड के पड़ोसी को पता चला. जिसकी जानकारी पकान मालिक को दी गई. 


यह भी पढ़ें: प्रदेश के सबसे बड़े सांस्कृतिक केंद्र जवाहर कला केंद्र में 7 दिवसीय जयरंगम का आयोजन किया जाएगा