Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर के हसन का गांव धउवा निवासी रवीना उम्र 3 साल पुत्री गागन खान को जुखाम व बुखार के चलते शनिवार को जैसलमेर लाया गया. इस दौरान उसे एक निजी क्लीनिक में चेक करवाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा एक इंजेक्शन लिखा गया, जिसे निजी क्लिनिक के संचालक ने लगा दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कुछ देर में ही बच्ची के मुंह से सफेद झाग निकलने लगे, जिसके बाद परिजन उसे सरकारी जवाहिर अस्पताल ले पहुंचे, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, अब परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर व मेडिकल वाले की गलती के कारण बच्ची की मौत हुई है. 



वहीं, मृत बच्ची के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वे शिवम मेडिकल व क्लीनिक की दुकान पर पहुंच गए और उस दुकान को बंद करवाने की मांग पर अड़ गए. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान बंद करवाई गई. वहीं, फिलहाल परिजन मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 



पढ़िए जैसलमेर की एक और खबर 
Jaisalmer News: मुख्य सचिव सुधांश पंत का जैसलमेर दौरा, मिला गार्ड ऑफ ऑनर


Jaisalmer News: राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जयपुर से आज जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने उनका वेलकम किया. 


उसके बाद वे एयरपोर्ट से जैसलमेर शहर स्थित सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी, जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने उनका स्वागत किया.


वहीं, पुलिस के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद वे जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बाड़मेर-जैसलमेर जिले की रिव्यू बैठक ली, जिसमें जैसलमेर-बाड़मेर के आलाधिकारी बैठक में शामिल हुए. इस दौरान सभी विभागों की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक भी आयोजित हुई. इस बैठक में जैसलमेर-बाड़मेर के विकास कार्यो को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी सरकारी कार्मिकों को पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों की परिवेदनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए.