Jaisalmer news  :जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. किसानों ने उसको डिग्गी से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जानकारी मिलने पर नेहड़ाई पुलिस चौकी ने शव को मोहनगढ़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. नेहड़ाई पुलिस चौकी के अनुसार गजानन्द (26) पुत्र हीरालाल दांतारामगढ़, सीकर का रहने वाला था.वह ट्यूबवेल खुदाई का काम करता था. मोहनगढ़ नहरी इलाके में युवक कई दिनों से ट्यूबवेल खुदाई के काम के सिलसिले में आया हआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पानी के लिए उतरा 
घटना नहरी इलाके के 45  SBS  की है. बुधवार देर रात गजानन्द पानी के लिए डिग्गी में उतरा. पैर फिसलने से वह डूबने लगा. थोड़ी देर बाद जब किसानों ने युवक को नहीं देखा तो डिग्गी के किनारे उसके जूते देखकर किसान पानी में उतरे. पानी में युवक का शव मिला उसके बाद किसानों ने नेहड़ाई पुलिस चौकी को मौके पर बुलाया


इसे भी पढ़े: नवरात्रि की धूम है,शहर में 20 से ज्यादा स्थानों पर गरबा पंडाल सजाए गए


 हत्या के अंदेशा 
नेहड़ाई थाना चौकी ने युवक के शव को मोहनगढ़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. उसके बाद परिजनों ने मोहनगढ अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया व हत्या के अंदेशा जताते हुए मोहनगढ पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी ,
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया.