Jaisalmer: जैसलमेर में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज सुबह 7 बजे शाहिद पूनम स्टेडियम से एकता दौड़ का आयोजन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहीद पूनमसिंह स्टेडियम से रवाना हुई रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ आरटीडीसी, विजय स्तंभ से पुलिस लाइन होती हुई इंदिरा इंडोर स्टेडियम पर समाप्त हुई.


यह भी पढे़ें- राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल


इससे पहले रन फ़ॉर यूनिटी को जिला कलेक्टर टीना डॉबी और बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दौड़ में नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह, सीमा सुरक्षा बल के जवानों और जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.


आयुक्त लजपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की रूपरेखा पिछले कई दिनों से बनाई जा रही थी. हमारा उद्देश्य है कि भारत विभित्ताओं से भरा देश है और यही इसकी खूबसूरती है. इस एकता को कैसे कायम रख सके और आने वाली पीढ़ी को सन्देश दे सके, इसके लिए प्रतिवर्ष एकता दौड़ का आयोजन होना चाहिए.


यह भी पढे़ं- कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर किरोड़ीलाल का कटाक्ष, बोले- CM ने तो टंटा ही कर लिया