Jaisalmer: हिरण का शिकारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,बंदूक व जीप भी बरामद
Jaisalmer News: जैसलमेर के मोहनगढ नहरी इलाके के नेहड़ाई क्षेत्र में 23 जनवरी को चिंकारा हिरण शिकार मामले में वन विभाग की टीम ने आज कार्रवाई की.दोनों शिकारियों को वन्य जीव अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है और आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Jaisalmer News: जैसलमेर के मोहनगढ नहरी इलाके के नेहड़ाई क्षेत्र में 23 जनवरी को चिंकारा हिरण शिकार मामले में वन विभाग की टीम ने आज कार्रवाई की. शनिवार को विश्नोई समाज समेत वन्य जीव प्रेमियों द्वारा वन विभाग की नेहड़ाई चौकी के बाहर धरना लगाने और आज आमरण अनशन पर बैठने पर वन विभाग हरकत में आया.
दो शिकारियों को गिरफ्तार किया
वन विभाग मोहनगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो शिकारियों को गिरफ्तार किया.शिकारियों के पास से एक टोपीदार बंदूक और शिकार में इस्तेमाल की गई जीप को भी बरामद किया. वन विभाग के रेंजर अरुण कुमार सोनी ने बताया कि दोनों शिकारियों को वन्य जीव अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है और आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
23 जनवरी को हुआ था हिरण का शिकार
वन विभाग के रेंजर अरुण कुमार सोनी ने बताया कि मोहनगढ नहरी क्षेत्र में 23 जनवरी को दो शिकारियों द्वारा एक चिंकारा हिरण शिकार किया गया था. जिसकी रिपोर्ट दिनेश विश्नोई ने दर्ज करवाने के बाद शिकारी बरियम खान व गणे खान को गिरफ्तार किया गया. शिकार में इस्तेमाल की गई जीप गाड़ी व एक टोपीदार बंदूक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की गई. दोनों शिकारियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वन्य जीव प्रेमियों का धरना शनिवार से जारी
हिरण शिकार के मामले में नेहड़ाई चौकी के बाहर विश्नोई समाज व वन्य जीव प्रेमियों का धरना शनिवार से जारी है. आज धरने पर 5 लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं. धरने पर बैठे ग्रामीणों और विश्नोई समाज के वन्य जीव प्रेमियों ने बताया कि हमें वन विभाग द्वारा कार्रवाई करने की वन विभाग द्वारा ना तो कोई जानकारी दी गई है और ना ही कोई बड़ा अधिकारी मौके पर आया है. इसलिए वन्य जीवों के लिए हमारा धरना व भूख हड़ताल जारी है.
यह भी पढ़ें:हत्यारा प्रेमी चढ़ा पुलिस के हत्थे,3 अक्टूबर को प्रेमिका पर किया था हमला