Jaisalmer news: पोकरण शहर में नगर पालिका द्वारा कचरा उठाने की व्यवस्था तो की जा रही है. लेकिन शहर के सड़कों पर सफाई समय पर नहीं हो रही है. पोकरण शहर के अंदर तो सफाई की जाती है, लेकिन जहां से लोग शहर में एंट्री करते हैं वहां मुख्य सड़कों पर फैली गंदगी स्वच्छ भारत अभियान को धजिया उड़ा रही है. लेकिन नगर पालिका इस संबंध में पूर्ण रूप से मूक दर्शक बनी हुई है. शहर के शक्तिशापुरा मंदिर जाने वाले मार्ग पर निजी 20 से अधिक दुकानें सब्जी के होलसेल विक्रेताओ की दुकाने है. सब्जी मंडी में सुबह सब्जी से भरी गाड़ियों के आने के साथ हो कचरा व पॉलिथीन आदि रोड पर ही फेक दी जाती है जिस से रोड ने आम आदमी पा खड़ा रहना या निकलना मुश्किल होगा जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोड पर पॉलीथिन का लगा अम्बार 
रोड पर बिखरी पॉलीथिन को हटाने को लेकर न तो सब्जी मंडी के दुकानदारों द्वारा कोई पहल की जा रही है और न ही इस संबंध में नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को पाबंद किया जा रहा है. जिसके कारण शहर के खिवज मंदिर, काली माता के मंदिर में आशापुरा मंदिर जाने मार्गों पर इन दिनों कचरे के ढेर लगे हुए है


वहीं दुकानदारों द्वारा फैलाई जा रही है पॉलिथीन निजी मंडी के दुकानदारों द्वारा सब्जी की गाड़ियों से सब्जी उतारने के साथ ही कचरा फैलाना शुरू कर देते हैं. जिसके कारण सारा कचरा व पॉलिथीन उड़कर तालाब को आगोर में जमा हो गया है. सड़क किनारे काफी मात्रा में पॉलिथीन एकत्रित हो गई है. न तो नगरपालिका द्वारा सफाई कराई जा रही है और न ही दुकानदारों द्वारा इस कचरे पर मवेशी भटकते रहते है. ऐसे में यह पशुधन खाते हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा मांग लेकिन अभी तक कोई नहीं की गई.


यह भी पढ़ें- 26 मई को होगा बड़ा फैसला! आलाकमान ने अशोक गहलोत-सचिन पायलट समेत दिग्गजों को बुलाया