Pokaran: मरू महोत्सव का आगाज, मंत्री और कलेक्टर टीना डाबी ने गुब्बारे छोड़कर किया शुभारंभ
चार दिवसीय जग विख्यात मरू महोत्सव का समारोह पूर्वक भव्य आगाज गुरुवार को परमाणु नगरी पोखरण से हुआ.
पोकरण/ जैसलमेर: चार दिवसीय जग विख्यात मरू महोत्सव का समारोह पूर्वक भव्य आगाज गुरुवार को परमाणु नगरी पोखरण से हुआ. पोखरण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित शुभारंभ समारोह में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन मंत्री साले मोहम्मद एवं जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गणेश प्रतिमा पर माला अर्पण एवं इसके सम्मुख दीप प्रज्वलन के बाद तिरंगे बैलून आसमान में उड़ा कर चार दिवसीय मरू महोत्सव का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर बीएसएफ के कमांडेंट रणवीर सिंह, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल, पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर सहारन, तहसीलदार रणछोड़ दास, विकास अधिकारी गौतम चौधरी, किशोर कुमार, अधिशासी अधिकारी सुनील बिश्नोई, पूर्व अध्यक्ष आनंदी लाल घूचिया सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भारी संख्या में जन समुदाय, कलाकार, मातृशक्ति, व बीएसएफ के जवान उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के बजट पर बोले राजसमंद बीजेपी के नेता, कहा- सबका ध्यान रखा, अमृतकाल का है बजट
भरत बोहरा तीसरी बार चयनित हुए मिस्टर पोखरण
महोत्सव के दौरान सर्वाधिक रोचक प्रतियोगिता मिस्टर पोखरण में 7 प्रतिभागियों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार भरत बोहरा तीसरी बार मिस्टर पोखरण चयनित हुए.
नियति शर्मा चयनित हुई मिस पोखरण
महिलाओं के लिए सर्वाधिक आकर्षक प्रतियोगिता मिस पोकरण में बालिकाओं ने भारी उत्साह दिखाई एवं इस प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागी बालिकाओं ने सज धज कर वस्त्राआभूषण के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया. निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार नियति शर्मा मिस पोकरण चयनित हुई.
रोचक रही प्रतियोगिताएं
महोत्सव के दौरान आयोजित की गई अन्य प्रतियोगिताएं भी बहुत ही रोचक रही एवं दर्शकों का मन मोह लिया. इसमें महिलाओं की मटका रेस बहुत ही रोचक रही जिसमें 12 महिलाओं ने भाग लिया. उसमें से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गंगा देवी विजेता रही. इसी प्रकार साफा बांधो प्रतियोगिता भी उत्साहजनक रही. इस प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागी को 2:30 मिनट में अच्छी तरह से साफा बांधना था. इस प्रतियोगिता में दुर्जन सिंह भाटी विजेता रहे. इसी प्रकार पुरुषों एवं महिलाओं के बीच रस्साकशी बहुत ही रोचक रही. महिला रस्साकशी प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी महिलाओं बनाम जिम की महिलाओं के मध्य रस्साकशी हुई. इसमें दोनों टीमों ने दमखम का प्रयोग किया इस प्रतियोगिता में जिम की टीम विजेता रही. इसी प्रकार पुरुष रस्साकशी प्रतियोगिता में कपिल बनाम भंवरलाल की टीम के मध्य प्रतियोगिता हुई जिसमें कपिल की टीम विजेता रही.
यह भी पढ़ें: Rajasthan weather: प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, अगले 24 घंटे बाद इन जिलों में हो सकती है बारिश
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया
महोत्सव के दौरान ख्यातनाम कलाकारों के साथ ही अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर जनसमूह का मन मोह लिया. इस मौके पर गुण सार लोक संगीत संस्थान के कलाकारों द्वारा "केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश व कालियों कूद पढ़ियो मेला में, साइकिल पंचर कर लायो" के गीत पर कालबेलिया नृत्यांगना ने शानदार कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों की वाहवाही लूटी. इस दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने राजस्थानी लोकगीतों पर शानदार लेजियम की प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर पदम श्री लाखे खान एंड पार्टी द्वारा "दमा दम मस्त कलंदर" गीत की प्रस्तुति पेश कर सभी को मोहित किया. इसके साथ ही पोखरण के रावताराम ने शुभ अवसरों पर प्रस्तुत किए जाने वाले भवाई नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का दिल लूटा. इन कलाकारों ने नोकीली किलो पर व तलवार पर नृत्य किया एवं शारीरिक संतुलन का चित्रण दिखाया. कार्यक्रम के दौरान उर्मिला ने मराठी गीत पर भव्य नित्य पेश किया.
विजेताओं को दिए पुरस्कार
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री एवं जिला कलेक्टर ने मिस्टर पोखरण बने भरत बोहरा व मिस पोखरण बनी नियति शर्मा को ताज पहनाकर मोमेंटो देकर व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं साफा बांधो प्रतियोगिता के विजेता दुर्जन सिंह भाटी, रस्साकशी पुरुष टीम के विजेता कपिल एवं उनके दल, रस्साकशी महिला टीम की विजेता व कप्तान जूही एवं उनके दल को शील्ड एवं स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही मटका रेस में विजेता रही गंगा देवी को भी स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
अतिथियों का हुआ बहुमान
समारोह के दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री, जिला कलेक्टर, कमांडेंट बीएसएफ के साथ ही अन्य अतिथियों का उपखंड अधिकारी पोकरण, तहसीलदार, सुश्री सरोज सोडा, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, विकास अधिकारी किशोर कुमार ने हार्दिक स्वागत किया. मरू महोत्सव के कार्यक्रम का संचालन तरुण शर्मा एवं जतिंद्र कौर ने किया. पोकरण में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लंबे समय तक बैठकर दर्शकों ने उत्साह के साथ देखा.