अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने बेबाक अंदाज में BJP के काम पर उठाया सवाल
मुख्यमंत्री गहलोत के भाई के घर और दुकान पर CBI ने छापा मारने के बाद एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है.
Jaisalmer: मुख्यमंत्री गहलोत के भाई के घर और दुकान पर CBI ने छापा मारने के बाद एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के आवास पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह बदले की राजनीति कर रहे हैं.
जैसलमेर प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने बीजेपी को कोसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब खुलकर दिल्ली के अंदर मोर्चा खोला तो केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है. मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री के भाई ने इस मामले में तीन बार पहले ही दिल्ली में सीबीआई समेत अन्य एजेंसियां पूछताछ कर चुकी है. उन्होंने दिल्ली में तीन बार पूछताछ के लिए अपने जितने भी डॉक्यूमेंट है, वह पहले ही सुपुर्द कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें-Rajasthan Monsoon Update: झमाझम बारिश ने प्रदेशवासियों को भिगोया, अगले 5 दिनों तक येलो अलर्ट
अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब दिल्ली में जाकर मोर्चा खोला है तो उनको कैसे परेशान किया जाए. उनके परेशान करने के अलावा इनके पास कुछ चीज नहीं है क्योंकि जो व्यक्ति इनके सामने खुला बोलता है तो उनको कैसे परेशान किया जाए या उनकी आवाज दबाई जाए. मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि सब को पता है कि अग्रसेन गहलोत जो कार्य कर रहे हैं, वह एकदम साफ काम है और सही लेन देन है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा था कि किसी भी एजेंसी से जांच करा दो जो गलत होगा, उसको वहीं सजा दे दो. इसलिए भाजपा लोकतंत्र में खुले में हत्या कर रही है, जिससे धीरे-धीरे देश में संवैधानिक संस्थाएं खत्म हो जाएग. यह काम कुछ नहीं कर रहे हैं, इस तरीके से देश खोखला हो जाएगा.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें