Maru Mahotsav 2023: कलेक्टर टीना डाबी ने मरू महोत्सव का किया शुभारंभ, देखें खूबसूरत फोटोज

भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में विश्व विख्यात मरू महोत्सव 2023 का परमाणु नगरी से शुभारंभ किया, जिसका आगाज केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और कलेक्टर टीना डाबी ने हाथों करवाया गया.

शंकर दान Thu, 02 Feb 2023-2:07 pm,
1/6

राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक

इस आगाज के दौरान आसमान में गुब्बारे छोड़कर और भव्य शोभा यात्रा के साथ मरू महोत्सव के कार्यक्रमों का शुरुआत की गई, जिसमें तेरहताली, पुरुष महिला रस्साकशी और साफा बांधो प्रतियोगिता हुई. 

2/6

तेरहताली नृत्य

तेरहताली नृत्य में महिलाओं के राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक दिखाई, जिसमें वे सभी राजस्थानी वेशभूषा पहने हुए डांस कर रही थी. यह डांस लोगों के लिए आर्कषण का केंद्र बना रहा. 

3/6

मंच पर ये रहे मौजूद

इस दौरान मंच पर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, कलेक्टर टीना डाबी, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर और कही अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने तेरहताली नृत्य की काफी तारीफ की. 

4/6

पुरुष-महिला रस्साकशी प्रतियोगिता

वहीं, इसके बाद पुरुष-महिला रस्साकशी की प्रतियोगिता हुई, जिसमें कई पुरुष और महिला ने हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों में काफी भारी उत्साह देखने को मिला. वहीं, लोगों की जबरदस्त भीड़ भी देखी गई. 

5/6

परमाणु नगरी पोकरण में मरू महोत्सव 2023

वहीं, आज मरू महोत्सव 2023 के सभी कार्यक्रम परमाणु नगरी पोकरण में होंगे. वहीं, 3, 4 और 5 फरवरी को  मरू महोत्सव स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आयोजित होगा, जिसमें कई बड़े कलाकार आने वाले हैं. 

6/6

भव्य सांस्कृतिक संध्या

मरू महोत्सव 2023 में सेलिब्रिटी मिलिंद गाबा, आस्था गिल की आज शाम भव्य सांस्कृतिक संध्या होगी. वहीं, सवाई भाट व स्वरूप खान राजस्थानी लोक संस्कृति स्वर लहरियां की बिखेरेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link