पोकरणः दिवाली की छुट्टियां नहीं आई रास, टांके में गिरने से सरकारी अध्यापक की हुई मौत
जैसलमेर के फलसूण्ड थाना क्षेत्र के रूपसर बलाड़ गांव एक युवक की टांके मे गिरने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार जुगताराम राजकीय प्राथमिक विद्यालय बबर मगरा में अध्यापक के पद पर कार्यरत था. वह दीपावली की छुट्टियों में घर आया हुआ था.
Pokaran News: जैसलमेर के फलसूण्ड थाना क्षेत्र के रूपसर बलाड़ गांव एक युवक की टांके मे गिरने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार जुगताराम राजकीय प्राथमिक विद्यालय बबर मगरा में अध्यापक के पद पर कार्यरत था. वह दीपावली की छुट्टियों में घर आया हुआ था. उसकी पानी भरते समय पैर फिसलने से टांके में गिरने से मौत हो गयी. परिजनों को पता चलने के बाद मृतक जुगताराम को टांके से बाहर निकाला और परिजनों ने फलसूण्ड अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया.
पुलिस को सूचना देने पर फलसूण्ड पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. चिकित्सकों ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपूर्द किया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें- झूला झूलते हुए अदाएं दिखा रही थी उर्फी जावेद, लड़कों पर ही गिर पड़ी, ऐसे बची इज्जत, Video वायरल