पोकरण: खेतोलाई गांव में पागल कुत्ते ने जमकर मचाया आतंक, 32 से अधिक गोवंश को किया घायल
लगातार दौड़-दौड़कर कुत्ता मवेशियों को काट रहा था. इसी दौरान गांव के युवाओं ने एकजुट होकर कुत्ते का पीछा किया. इसके बाद उस कुत्ते ने भी खूब छकाया. आधा घंटे की मशक्कत के बाद गांव के बाहर लोगों ने उसे घेर ही लिया. उसके बाद कुत्ते को मार दिया गया, जिस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
Pokhran: जैसलमेर जिले के लाठी क्षेत्र के खेतोलाई गांव में एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया. कुत्ते ने गांव में घूम-घूमकर 32 से अधिक गायों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल गायों पशुपालन विभाग की गठित टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के खेतोलाई गांव में एक रेबीज बीमारी से ग्रस्त एक पागल कुत्ता गांव में घुस आया. पागल कुत्ते ने गांव के गोदारावास, जाणीवास, मेघवंशी मोहल्ले में घरों के आगे खड़ी साजनराम, रणजीताराम, चेनाराम, चुतराराम, भागीरथ, मनोहरारम, अशोक, जोराराम सहित अन्य पशुपालकों की 32 से अधिक गायों के मुंह, पैर, पेट, थन सहित जगह जगह काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. एक साथ 32 से अधिक गायों के कुत्ते द्वारा काटने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
कुत्ते को मार दिया
लगातार दौड़-दौड़कर कुत्ता मवेशियों को काट रहा था. इसी दौरान गांव के युवाओं ने एकजुट होकर कुत्ते का पीछा किया. इसके बाद उस कुत्ते ने भी खूब छकाया. आधा घंटे की मशक्कत के बाद गांव के बाहर लोगों ने उसे घेर ही लिया. उसके बाद कुत्ते को मार दिया गया, जिस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
पशुपालन विभाग ने गायों के उपचार के लिए गठित की टीम
खेतोलाई गांव में पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाते हुए 32 से अधिक गोवंश को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. ग्रामीणों ने गायों के उपचार करवाने को लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद नोडल अधिकारी प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पोकरण सुरेन्द्र सिंह तंवर की ओर से एक आदेश जारी कर घायल गायो के उपचार हेतू एक चिकित्सकीय टीम का गठन किया.
टीम में भादरिया पशुचिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह शेखावत, खेतोलाई पशु चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी शेरसिंह मीणा को खेतोलाई गांव में घायल मवेशियों के उपचार हेतु निर्देशित किया.
यह भी पढ़ें- कुएं ने उगले 2 मासूमों समेत 3 विवाहिताओं के शव, फफक-फफक कर रो पड़े देखने वाले
यह भी पढ़ें- राजस्थान के मनरेगा में 100 दिन के रोजगार पर संकट, हड़ताल पर हैं संविदाकर्मी
Reporter- Shankar Dan