पोकरण में मुस्लिम समाज के 650 लोगों ने थामा बीजेपी का दामन
Pokaran, Jaisalmer News: पोकरण में भाजपा प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी महाराज के पक्ष में अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 650 मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा का दामन थामा.
Pokaran, Jaisalmer News: परमाणु नगरी पोकरण ने देश-दुनिया में खूब नाम कमाया है. वही विधानसभा 2023 की चुनावी चौसर के दौरान भाजपा प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी महाराज के पक्ष में जैसलमेर रोड स्थित सरवर खा एडवोकेट के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 650 मुस्लिम समाज के मोजीज लोगों ने भाजपा का दामन थामा.
वहीं, भाजपा प्रत्याशी महन्त प्रताप पुरी द्वारा भाजपा का दुपट्टा पहन कर स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शारदा, पूर्व विधायक सागसिंह भाटी, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, पंचायत समिति सांकड़ा प्रधान भगवत सिंह तंवर, उप प्रधान मजुरदीनमेहर, सहीत कई लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट को अपने ही गढ़ टोंक में घेरेगी आप! कांग्रेसियों ने बाहरी बता कर शुरू किया विरोध
भाजपा प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी महाराज ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि आज के शुभ दिन में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा हजारों की तादाद में एक साथ भाजपा की सदस्यता सरवर खां एडवोकेट के नेतृत्व में की है. यह नजारा देखकर मैं अपना भावविभोर गया हूं कि अल्लाह ताला एवं ईश्वर की कृपा से भाजपा के लिए मिशन 2023, 2024 चुनाव की रंगत ही कुछ और बदल दी.
सचमुच में सरवर खान भाजपा के लिए एक सरोवर बनकर भाजपा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों के सम्मिलित होने एवं परंपरागत कांग्रेस पार्टी के मतदाता भाजपा में आने से भाजपा राष्ट्र व प्रदेश दिनदूनी रात चौगुनी विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. वहीं, एडवोकेट सरवर खान ने अपने उद्बोधन के दौरान सभी को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election: फाइनल होनें लगी बीजेपी-कांग्रेस की नई लिस्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान के चुनावी जंग में 17 प्रत्याशी और मैदान में! देखें उम्मीदवारों के नाम