जैसलमेर: धारा 144 की पालना के लिए पुलिस और प्रशासन ने किया मार्च पास्ट
शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने के लिए मार्च पास्ट किया गया.
Jaisalmer: उदयपुर में हुए हत्याकांड की घटना को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रतिभा सिंह द्वारा जिले में धारा 144 लागू की गई है. जिला मजिस्ट्रेट डॉ प्रतिभा सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत के नेतृत्व में पुलिस थाना कोतवाली से शहर में शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने के लिए मार्च पास्ट किया गया. जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक नाथावत ने शहर वासियों के साथ ही जिले वासियों को संदेश दिया कि वे साम्प्रदायिक सौहार्द बनाएं रखें एवं पूर्ण शांति रखते हुए प्रेम एवं भाईचारे के साथ रहें.
उन्होंने आमजन को धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने संदेश दिया कि जिला एवं पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए हर स्तर पर मुश्तैद हैं एवं कोई भी व्यक्ति अवांछनीय एवं अप्रिय घटना नहीं करें. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण को खराब करने के लिए अप्रिय घटना करता हैं तो उसकी सूचना तत्काल ही जिला एवं पुलिस प्रशासन को दें, ताकि समय रहते निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा सकें. पुलिस थाना कोतवाली से प्रारम्भ हुआ मार्च पास्ट हनुमान चौराहा, मुख्य बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड़, गड़ीसर चौराहा, गांधी कॉलोनी तक जाकर पूरा हुआ.
यह भी पढ़ें-उदयपुर घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा- यह घटना किसी राजद्रोह से नहीं है कम
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें