Jaisalmer News: 357 दिन का धरना, 191 दिन की भूख हड़ताल खत्म, विधायक के आश्वासन से मिला समाधान
Ramgarh Villagers News: रामगढ़ में 357 दिनों से चल रहा धरना और 191 दिनों से चल रही क्रमिक भूख हड़ताल विधायक छोटूसिंह भाटी के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. ग्रामीणों ने उनके आश्वासन पर विश्वास किया और धरना खत्म करने का फैसला किया. धरना दे रहे ग्रामीणों को जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया गया. यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो ग्रामीणों और प्रशासन के बीच समझौते की दिशा में बढ़ाया गया है.
Ramgarh News: जैसलमेर के रामगढ़ में भोजराज स्मृति संस्थान के बैनर तले बीते 191 दिनों चल रही क्रमिक भूख हड़ताल व बीते 357 दिनों से चल रहा धरना आज समाप्त हुआ. धरना स्थल पहुंचे , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी व भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा,जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी की समझाईस करने व उनकी मांगों को पूरी करवाने का आश्वासन देने पर ग्रामीण माने और अपना धरना समाप्त किया.
विधायक छोटूसिंह भाटी ने संस्थान के अध्यक्ष लूणसिंह जाम व अन्य धरनार्थियों की जूस पिला कर धरना समाप्त करवाया. विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि रामगढ़ के पास गलत तरीके से आवंटित हुई भूमि के आवंटन आदेशों को निरस्त करवाया गया और बाकी जो इनकी मांगे है उन्हें पूरी करने के प्रयास किए जाएंगे.
अध्यक्ष लूणसिंह जाम ने कहा कि विधायक व जिला प्रमुख के आश्वासन पर हमनें धरना समाप्त किया है लेकिन संघर्ष आगे जारी रहेगा. कंवराजसिंह जाम ने कहा कि ग्राम पंचायत रामगढ़ में हुए भ्रष्टाचार, गलत तरीके आवंटित हुई ढाणियों के आवंटन निरस्त करवाने व कानूनी कार्रवाई करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा था.
विधायक, जिला प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधियों की ओर से उचित कार्यवाई का आश्वासन मिलने पर सर्वसम्मति से धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया. धरना दे रहे ग्रामीणों ने रामगढ़ सरपंच पर अपने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों की जमीन कोड़ियों के दाम पर अपने व अपने रिश्तेदारों नाम करने के गम्भीर आरोप लगाए. इस अवसर पर भूपेन्द्रसिंह जाम, रघुनाथसिंह सोलंकी, महावीरसिंह, झबरसिंह, मालमसिंह, कंवराजसिंह, अनोपसिंह, नैणसिंह, कानसिंह, इंद्रसिंह, मगसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!