Swachh Teerth Abhiyan: आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर के जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छ तीर्थ अभियान का आगाज किया है. ऐसे में देव स्थलों पर सफाई व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम आयोजित होंगे. वहीं राजस्थान सरकार भी स्वच्छता अभियान को लेकर तैयारियों में जुटी है.
स्वायत शासन विभाग के निर्देशानुसार नगर परिषद जैसलमेर द्वारा आज जैसलमेर शहर स्थित सोनार दुर्ग से स्वच्छ तीर्थ अभियान का आगाज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झाड़ू उठा अभियान का आगाज 
सोनार दुर्ग स्थित नगर के आराध्य नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मन्दिर से स्वच्छ तीर्थ अभियान का जैसलमेर में आगाज हुआ. इस अभियान में जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी,सभपति हरिवल्ल्भ कल्ला,नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा सहित नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियो ने वाइपर से पोचा लगा व झाड़ू उठा अभियान का आगाज किया.



वहीं स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत लक्ष्मीनाथ मंदिर से अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया. जहां लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर के साथ ही आसपास की गलियों व किले के चौक में भी सफाई की गई जिसके बाद जैसलमेर के गड़ीसर पाल स्थित मुक्तेश्वर मंदिर व रानी भटियाणी मंदिर के आस-पास भी सफाई अभियान चलाया जाएगा.
इस अभियान के तहत धार्मिक स्थलों और आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है जो आगामी 21 जनवरी तक जारी रहेगा.


21 जनवरी तक गोल्डन सिटी में चलेगा स्वच्छ तीर्थ अभियान


रविवार को जहां लक्ष्मीनाथ मंदिर से अभियान का आगाज किया गया है वहीं 16 जनवरी को गफ्फूर भट्ठा स्थित रामदेव मंदिर, शनि मंदिर में अभियान चलाया जाएगा वहीं 17 जनवरी को पनोधर राय मंदिर, 18 जनवरी को हनुमान मंदिर एयर फोर्स गेट के पास, शिव मंदिर बबर मगरा, बालाजी मंदिर आरसीपी कॉलोनी वहीं 19 जनवरी को हिंगलाज मंदिर रेवंतसिंह की ढाणी, करणी माता मंदिर आरसीपी कॉलोनी, बालाजी मंदिर सर्किट हाउस के पास अभियान चलाया जाएगा वहीं 20 जनवरी को वाल्मीकि मंदिर, काले डूंगर राय गांधी कॉलोनी, शिव मंदिर आरपी कॉलोनी और 21 जनवरी को रामदेव मंदिर अंबेडकर कॉलोनी और साईं मंदिर हाउसिंग बोर्ड में भी इस अभियान के तहत सफाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:उदयपुर विभिन्न अनुष्ठानों का हुआ आयोजन, आदिवासी बाहुल्य कोटड़ा इलाके में किया दान