Jaisalmer: शिक्षा को लेकर राजस्थान सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है. वही जैसलमेर जिले के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार की कई योजनाएं चला रही है. शिक्षा विभाग भी बेहतर शिक्षा व्यवस्थाओं के प्रयासों के दावे कर रहा है. पर राजस्थान के उच्च माध्यमिक स्कूल में एक कक्षा कक्ष में दो-दो कक्षाओं के बच्चे बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vice President Election 2022 : उपराष्ट्रपति बनने पर क्या मिलती हैं, रॉयल सरकारी सुविधाएं, सैलरी और कैसे होता है चुनाव, जानें


मोहनगढ़ से 15 किलोमीटर दूर बांकलसर पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 3MD बाकलगढ़ स्कूल की जहाँ एक कमरे में दो दो क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है ,वही स्कूल में शिक्षकों के भी पद भी खाली पड़े है जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई में बाधा आ रही है.


स्कूल में 1 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन किया जाता है और स्कूल में कुल 355 बच्चों का नामांकन किया गया है. स्कूल की एक छात्रा ने बताया कि, ऐसे माहौल में उनकी 5वीं, 8वीं 10वीं और 12 वी बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई सही ढंग से नही हो पा रही है. अध्यापकों की ओर से पढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किेए जा रहे हैं, लेकिन कमरों व अध्यापकों की कमी उनकी मेहनत पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है.


वहीं, विद्यालय में कुल 9 कक्ष हैं. जिसमें एक कक्ष कार्यालय, दूसरा कक्ष स्टोर और एक अन्य कक्ष में रसोई घर संचालित की जाती है. बाकी छः कक्षों में बच्चों के कक्षाकक्ष बनाकर बच्चों की पढ़ाई करवाई जा रही है स्कूल प्रशासन आगे उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने पर 2 कमरे और बन रहे है.


वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि एक ही कक्ष में दो-दो कक्षाओं के चलने से उनके बच्चों की पढ़ाई सही ठंग से नही हो पा रही है वही साथ साथ स्कूल में शिक्षको की कमी का खासा असर देखने को मिल रहा है ,इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिला कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप में बताया है. उसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है. स्कूल में अध्यापकों के पद पड़े रिक्त- ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में प्रधानाचार्य पद व व्याख्याता का 1पद ग्रेड 2 के 4 ग्रेड का 1 पद वही लिपीक का भी पद रिक्त पड़ा है जिसके चलते पढ़ाई में कई बाधा आ रही है.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें