Jaisalmer, Phalsund: जैसलमेर के फलसूण्ड थाना क्षेत्र के श्यामपुरा गांव में सोमवार रात्री को एक विवाहिता ने घरेलू कलह के चलते घर के पास में बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे महिला की मौत हो गयी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर कभी न डालें बच्चों की ये तस्वीरें, खतरनाक हो सकते अंजाम


फलसूंड थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने जानकारी देते बताया कि फलसूंड थाना क्षेत्र के श्यामपुरा गांव निवासी गुड्डी पत्नी सवाई राम उम्र 25 साल ने अपने घर के पास बने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि मृतका ने यह कदम घरेलू कलह के चलते उठाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस और परिजन की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. शव को फलसूंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी गयी है, उनके आने के बाद रिपोर्ट देने पर मामला दर्ज किया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Chanakya Niti : वो 7 बातें जो एक पत्नी हमेशा छिपाकर रखती है, जिंदगी भर पति को बनाती हैं मूर्ख