चैंपियंस ट्रॉफी से पहले डबल सेंचुरियन ने अचानक लिया संन्यास, क्रिकेट जगत में खलबली, धोनी से कनेक्शन
Advertisement
trendingNow12593067

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले डबल सेंचुरियन ने अचानक लिया संन्यास, क्रिकेट जगत में खलबली, धोनी से कनेक्शन

Martin Guptill Retirement: एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खुमार क्रिकेट जगत में छाया हुआ है. 19 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें रोडमैप तैयार करने में जुटी हैं. इस बीच न्यूजीलैंड के स्टार दिग्गज मार्टिन गप्टिल ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है.

 

Martin Guptill Retirement

Martin Guptill Retirement: एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खुमार क्रिकेट जगत में छाया हुआ है. 19 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें रोडमैप तैयार करने में जुटी हैं. इस बीच न्यूजीलैंड के स्टार दिग्गज मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने कीवी टीम के लिए 14 साल तक अपना योगदान दिया. रिकॉर्डधारी गप्टिल ने एक भावुक स्पीच के साथ संन्यास का ऐलान कर अपने शानदार करियर पर विराम लगाया. 

क्या बोले गप्टिल?

मार्टिन गप्टिल ने अपने रिटायरमेंट का पल भावुक रहा. उन्होंने न्यूजीलैंड को लंबी सेवा देने के बाद कहा, 'एक युवा के तौर पर न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा मेरा सपना रहा था. मैं अपने देश के लिए 367 मैच केलकर खुद को भाग्यशाली समझने के साथ गर्व महसूस करता हूं. मैं उन लम्हों और यादों को हमेशा संजो कर रखूंगा जो मैंने उन महान लोगों के समूह के साथ सिल्वर फर्न पहनकर बनाई थीं.'

सभी को दिया धन्यवाद

गप्टिल ने आगे कहा, 'सालों से साथ रहे अपने सभी टीम साथियों और कोचिंग स्टाफ को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, विशेष रूप से मार्क ओ’डॉनेल को जिन्होंने अंडर 19 स्तर से मुझे कोचिंग दी. वह मेरे करियर के दौरान सपोर्ट देते रहे और मेरे लिए ज्ञान का स्रोत रहे हैं. मेरे मैनेजर लीन मैकगोल्ड्रिक को भी विशेष धन्यवाद देना चाहिए, पर्दे के पीछे का सारा काम कभी अनदेखा नहीं हुआ. मैं आपके सहयोग के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.'

ये भी पढ़ें.. CT 2025: जडेजा नहीं तो कौन? चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड के लिए उलझी गुत्थी, इन खिलाड़ियों में टक्कर रेस

कैसा रहा करियर?

गप्टिल ने साल 2009 में न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया था. वनडे में शतक ठोक उन्होंने पहले मैच को यादगार बनाया. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मैच 2022 में खेला था. वनडे वर्ल्ड कप 2015 में गप्टिल की डबल सेंचुरी खास यादों में से एक होगी. उन्होंने  47 टेस्ट मैचों में 2586 रन, 198 वनडे मैचों में 7346 रन और 122 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3531 रन ठोके.

धोनी से कनेक्शन

मार्टिन गप्टिल ने साल 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय फैंस को गहरा जख्म दिया था. उन्होंने उस दौरान टीम इंडिया के फिनिशर और कैप्टन कूल एमएस धोनी को रन आउट किया था. जिसके बाद भारतीय टीम खिताबी जीत से चूक गई थी. एमएस धोनी के लिए यह बेहद गम भरी विदाई थी. इसके बाद माही कभी टीम इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आए थे. 

Trending news