Bhinmal, Jalore News: जालोर जिले के भीनमाल में हाल ही में हुई अपराध की घटना ने सबको हैरत में डाल दिया. अपराध की इन बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन अब सख्त दिखाई दे रहा है. रोज इलाके में डिप्टी सीमा चोपड़ा और सीआई लक्ष्मणसिंह रात को गश्त  कर रहे हैं. वहीं नगर पालिका ने भी अब शहर में अतिरिक्त 27 नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rajasthan CM : क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है कमान ? खाचरियावास से मुलाकात की इनसाइड स्टोरी


 दरअसल, शहर में वर्तमान में 52 कैमरे ही लगे हुए है जो काफी जगहों पर कवर नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में शहर में हुई एकाएक अपराधिक  घटना के बाद अब 10 अलग -अलग जगहों को चिन्हित कर 27 नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया गया. 


इस बारे में डीएसपी सीमा चौपड़ा नगरपालिका ईओ आशुतोष आचार्य ने  बताया कि जहां पर 27 कैमरे लगाए जाने है. उसे घूम कर नव चिह्नित 10 जगहों का सर्वे किया. इस दौरान डिप्टी सीमा चौपड़ा और ईओ आचार्य कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कैमरे लगने से अब अपराध करके फरार होने वाले अपराधियों की जल्द पहचान होगी. 


सीसीटीवी के खौफ से अपराधियों के भी हौसले में कमी आती है. उन्हें भी इस बात का डर होता है कि अगर किसी घटना को वह अंजाम देंगे तो, सीसीटीवी कैमरे के जरिए वह पकड़े जा सकते हैं. बता दें कि महिला पर हमले के बाद और कैमरे लगाने की कवायद शहर में गत दिनों रामदेव कॉलोनी गुंदरिया में तीन बदमाश दिनदहाड़े घर में घुसकर एक विवाहिता के चेहरे पर चाकू वार कर फरार हो गए थे. जिनके खुलासे को लेकर 12 नवंबर को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने भी भीनमाल नगरपालिका से कैमरे लगाने का आग्रह किया था. वही पुलिस प्रशासन व नगर पालिका ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाएं.


52 पहले थे अब 27 नए हाई क्वालिटी के और लगेंगे कैमरे


अधिशाषी अधिकारी आशुतोष आचार्य ने बताया कि नगर में 52 कैमरे पहले से लगे हुए हैं जिसमें से कुछ खराब थे, उन्हें पूर्ण रूप से दुरुस्त करवा दिया है, साथ ही बढ़ते हुए क्राइम को देखते 27 कैमरे और लगाए जा रहे है. शहर में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए नगर पालिका 52 कैमरों के अतिरिक्त 27 और नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य शुरू कर दिया है. इसको लेकर नगर पालिका ने 5 लाख रुपए का बजट भी जारी दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे शहर के सभी प्रमुख चौराहों एक अलवा जहां पर सबसे ज़्यादा आवश्यकता है.वहां पर लगाए जा रहे है. वही, जिन जगहों पर लोगों की आवाजाही सबसे ज्यादा रहती है. वहीं ये ऐसे इलाके हैं, जहां से शहर से गुजरने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा सकती है.


थाने, डिप्टी और ईओ ऑफिस में रहेगा कंट्रोल रूम
शहर में लगे इन 79 कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस थाना सहित डिप्टी सीमा चौपड़ा व ईओ आशुतोष आचार्य के चैंबर को भी बनाया जाएगा. पालिका ईओ आशुतोष ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा पूनासा बस स्टैंड, होली चौक, रानीवाड़ा रोड, भाट समाज श्मशान रोड, माघ कॉलोनी बालिका विद्यालय, घाचिया का चौहटा, संतोषी माता मंदिर, गेती पुलिया, हाई स्कूल, रोडवेज बस स्टैंड एवं श्रीमान नगर सर्किल में लगेंगे. जिससे शहर अब लगभग पूरा कवर हो जाएगा. इसके अलवा अगर ज़रूरत हुई तो बाद में और कैमरे आवश्यकता अनुसार लगा दिए जाएंगे


Reporter: Dungar singh


Rajasthan Political Latest Updates : सचिन पायलट गुट को करारा जवाब, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक ट्वीट से सबकी बोलती बंद