Bhinmal: भारत विकास परिषद ने किया आम सभा का आयोजन
प्रान्तीय अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद अपने सदस्यों के माध्यम से जरूरतमंद की सेवा तथा भावी पीढ़ी में संस्कार निर्माण का कार्य करता है.
Bhinmal: जालोर जिले के भीनमाल में भारत विकास परिषद शाखा भीनमाल का दूसरे दिन दायित्व ग्रहण समारोह एवं आम सभा का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम के प्रारम्भ में शाखा अध्यक्ष परसराम कंसारा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए शाखा द्वारा संचालित विभिन्न स्थाई एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी.
प्रान्तीय अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद अपने सदस्यों के माध्यम से जरूरतमंद की सेवा तथा भावी पीढ़ी में संस्कार निर्माण का कार्य करता है. उन्होंने सदस्यों का निस्वार्थ एवं समर्पण भाव से सेवा कार्य के लिए आह्वान किया. प्रांतीय संगठन सचिव डॉ विष्णु दत्त दवे ने कार्यकारिणी को दायित्व की शपथ दिलाई. कोषाध्यक्ष जीवन बंजारा ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा गत वर्ष के अंकेक्षित लेखों का अनुमोदन करवाया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यकारी खीमाराम ने कहा कि समाज हमें सब कुछ देता है. इसलिए हम भी समाज को कुछ देना सीखें. प्रान्तीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी, प्रान्तीय सचिव राजकुमार जोशी ने भी सदन को सम्बोधित किया. कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम संयोजक नैनाराम चौहान ने आभार व्यक्त किया.
इस मौके पर उपस्थित प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी डॉ. प्रेमराज परमार, संजीव माथुर ,अमृतलाल प्रजापत, पूर्व चेयरमैन सांवला राम देवासी, प्रभुराम पांचाल, अशोक धारीवाल, सावल सिंह लोल, गोपीलाल गौड, विनीता माथुर, कन्हैया लाल शर्मा , फाउलाल जीनगर, डॉ. एमएम जांगिड़, बलवंतराम पुरोहित, सुमित बाहेती, डॉ. भरत सुथार, पारसमल सोनी, संदीप देसाई, महेंद्र शर्मा, दिनेश वत्सल, शैलेश दवे, भरत अग्रवाल, नरेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ. अवनी पटेल समेत कई सदस्य मौजूद रहे.
Reporter-Dungar Singh
यह भी पढ़ेः केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें