Bhinmal, Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन का प्रारंभ मुख्यवक्ता पूनमचंद पालीवाल, परीक्षा प्रमुख जोधपुर प्रांत, श्रीमती मीरा देवासी, श्रीमती मीनाक्षी चौधरी अभिभाविका, श्रीमती नीतू राव ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सम्मेलन में कन्या भारती का गठन कर विद्यालय की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भैया नितेश कुमार ने मां के प्रति कविता पाठ कर सभी को भावुक कर दिया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमती मीनाक्षी चौधरी ने कहा कि मां जीवन में सब कुछ कर सकती है. छात्राओं को नियमित अध्ययन हेतु भेजना चाहिए. मुख्य वक्ता पूनमचंद पालीवाल ने कहा कि बालक की हर स्थिति का माता ध्यान रखती है. विद्यालय में बालक क्रिया कलाप सीखता है. मां बालक की प्रथम गुरु होती है. संतान माता-पिता के लिए धन होता है. मां को सजग होना चाहिए, माता जैसा चाहे वैसा ही बालक बनता है. 


शिशु गर्भावस्था से ही संस्कार ग्रहण करता है. माता को बालक की पढ़ाई का ध्यान रखना चाहिए. बालक को अच्छा बनाने के लिए पिता से भी ज्यादा जिम्मेदारी माता की होती है. अंग्रेजी माध्यम से ज्यादा हिंदी माध्यम में संस्कार दिए जाते है. बालक के प्रणाम करने पर माता-पिता को आशीर्वाद देना चाहिए. 


भारतीय संस्कृति में माता को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है. हमारा व्यवहार अच्छा होना चाहिए. परिवार में सभी को मिलकर रहना चाहिए. मिलकर रहने से बालक में संस्कार आते है. बालक को टीवी और मोबाइल से दूर रखना चाहिए. मां चाहे तो बालक को गौतम, बुद्ध, राम, कृष्ण, विवेकानंद, दुर्गावती, पद्मावती, बना सकती है.


नाटक प्रस्तुत किया
सम्मेलन में उच्च प्राथमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय और बालिका उच्च माध्यमिक की गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बहनों को पुरस्कार प्रदान किया गया. छात्राओं ने जीजा बाई, लक्ष्मी बाई और जालोर की हीरादे का अभिनय और बालिका शिक्षा का नाटक प्रस्तुत किया गया. एडवोकेट बालूराम चौधरी ने आभार व्यक्त किया.


यह भी पढ़ें - Hindoli News: विदेशियों को भी भा रही हिंडोली के गुड़ की मिठास, दूर-दूर से आते गांव लोग


ये रहे मौजूद
सम्मेलन में विद्या भारती संरक्षक डॉ श्रवण कुमार मोदी, अध्यक्ष एडवोकेट बालूराम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल कानूनगो, सह व्यवस्थापक रतनलाल अग्रवाल, दलपतसिंह ओपावत, प्रवीण कुमार माली, विजय अग्रवाल, ललित राजपुरोहित, शंकरलाल पुरोहित, जितेंद्र सिंह, भरत सिंह राव, पूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र आचार्य, प्रधानाचार्य अमित व्यास, प्रमोद दवे, रंजन पटेल, रुपनाथ, मनोहरलाल सोलंकी, ललिता सांखला, जिला संवाददाता हनुमान प्रसाद दवे, क्षेत्रीय संगणक प्रमुख रामाकांतदास, सहित सैकड़ों माताएं उपस्थित रही.


Reporter: Dungar Singh


खबरें और भी हैं...


सावरकर पर गरमायी सियासत, PCC चीफ डोटासरा बोले- वीर होते तो चार बार माफी नहीं मांगते


लापरवाह मां-बाप मासूम बच्चे को कार में बंद कर गए अस्पताल, कॉन्स्टेबल ने बचाई जान


दूध डेयरी में 5 लोगों ने युवती से किया गैंगरेप, 3 BSF जवानों सहित 5 हुए गिरफ्तार