Jalore: जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष का मनाया जन्मदिन, इंदिरा रसोई में आमजन को खिलवाया खाना
Jalore: जालोर जिले में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष, पुखराज पाराशर का जन्मदिन मनाया गया.
Jalore: जालोर जिले में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष, पुखराज पाराशर का जन्मदिन मनाया गया. जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं जालोर नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से नगर परिषद परिसर के बाहर संचालित इंदिरा रसोई स्थल पर सदस्यों ने अध्यक्ष पुखराज पाराशर का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया.
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित एवं जालोर नगर कांग्रेस अध्यक्ष जुल्फीकार अली भुट्टो के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाराशर के जन्मदिन पर केक काटकर मीठा करवाया गया. साथ ही धनतेरस, रूप चौदस और छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी.
जिला मुख्यालय स्थित सभी इंदिरा रसोई स्थल पर पुखराज पाराशर के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान इंदिरा रसोई में आमजन को भोजन करवाया गया. जालोर कांग्रेस नगर अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो ने बताया कि जालोर जिले के लोक लाडले पुखराज पाराशर ने संगठन को मजबूती दी है. वर्तमान में राज्य में अभाव अभियोग निराकरण के क्षेत्र में भी बेहतर से बेहतर कार्य किया जा रहा है.आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए वे हमेशा संवेदनशील रहते है.
ये रहें मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष व भूदान आयोग के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित, असलम खां काजी, हेमराज सुथार, नगर अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो, ब्लॉक अध्यक्ष जवानाराम माली, कैलाश शर्मा, मिश्रीमल गहलोत, रमेश सोलंकी, देवाराम सांखला, बसन्त सुथार, लक्ष्मण सांखला, भरत सुथार, अमीन खां लोहार, गनी खां लोहार, कालूराम मेघवाल, ओम चौधरी, भरत सिंह राजपुरोहित, लक्ष्मीकांत दवे, कनिष चौधरी, तरुण सुथार, समेलराम माली, इरफान खान लोहार, पारस परिहार, रमेश मेघवाल, नरेश ठेकेदार, पुखराज माली, अनिल पंडत, सुष्मिता गर्ग, अब्दुल रज्जाक पिंटू, बंशीलाल माली, सुरेश नाथ, जोगाराम सरगरा, सुरेश चौधरी व मीनाक्षी गर्ग समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter: Dungar Singh
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में बन रही गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी की ये रणनीति, मेवाड़ से लगेगा निशाना
राजस्थान के इस जिले में होगी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पहली जनसभा